इस कार का ग्लोबल प्रीमियर इस साल की दूसरी तिमाही में होगा. इस इलेक्ट्रिक सेडान की रेंज 700 किमी तक हो सकती है. यह 4 डोर इलेक्ट्रिक सेडान कई अडवांस फीचर्स से लैस होगी.
लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में फोक्सवैगन आईडी परिवार में शामिल होने के लिए एक बिल्कुल नई कार तैयार है. इसे ID7 नाम दिया गया है. यह 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है. अपने ग्लोबल प्रीमियर सेट से पहले इसे केमोफ्लॉज के साथ पेश किया गया. यह एक 4 डोर इलेक्ट्रिक सेडान है. (फोटो साभार- Volkswagen Newsroom)
बाकी आईडी मॉडल्स की तरह उसी MEB डेडिकेटेड-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित, आईडी7 आईडी.एयरो कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है, जिसे पिछले साल जून में प्रदर्शित किया गया था. ID7 के उत्पादन के लिए तैयार वर्जन में कॉन्सेप्ट से सभी डिजाइन एलिमेंट्स को लिए जाने की संभावना है. (फोटो साभार- Volkswagen Newsroom)
कार को अलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ फिट किया गया है, इस बार कार में ऊंचे टायर प्रोफाइल का इस्तेमाल किया गया है. कॉन्सेप्ट से लाइटिंग सिग्नेचर भी काफी शानदार नजर आ रहा है, लेकिन यह रोड-गोइंग वर्जन प्लेन-जेन डिजाइन को कैरी करता है. (फोटो साभार- Volkswagen Newsroom)
लो-स्लंग सेडान के डाइमेंशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन व्हीलबेस को सटीक होने के लिए केवल तीन मीटर - 2.97 मीटर से कम होने का दावा किया गया है. अंदर की ओर, ID7 में एक नए ऑग्मेंटेड-रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले के साथ एक नया ड्राइवर डिस्प्ले कॉन्सेप्ट है. दूसरा, सेंटर कंसोल में नए इंटरफेस के साथ 15 इंच का टचस्क्रीन है. (फोटो साभार- Volkswagen Newsroom)
इसके अलावा, VW ने इंफोटेनमेंट सिस्टम में एकीकृत डायनेमिक एयर वेंट्स और AC कंट्रोल के साथ एक नया स्मार्ट एयर कॉन सिस्टम लॉन्च किया. जर्मनी में एम्डेन सुविधा में निर्मित होने के लिए, ID7 उन दस नई इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जिन्हें फोक्सवैगन 2026 तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है. (फोटो साभार- Volkswagen Newsroom)
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त