यह स्टैंडर्ड टिगुआन एसयूवी से थोड़े कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आई है. इसे 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जिसमें प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट शामिल हैं. नई फॉक्सवैगन टिगुआन एक्सक्लूसिव एडिशन में पीछे की तरफ लोड सिल प्रोटेक्शन, नए स्पोर्टी 18 इंच के अलॉय व्हील, एल्यूमीनियम पैडल और डायनेमिक हबकैप हैं. (Volkswagen)
इसके बॉडी पैनल पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग भी मिलती है. इस SUV में पॉवर देने के लिए वही 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 187 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 7-स्पीड DSG के साथ आता है और इसमें फॉक्सवैगन का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है. (Volkswagen)
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, "फॉक्सवैगन टिगुआन हमारी वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जिसे अब तक ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है. टिगुआन पर अतिरिक्त डिजाइन और उपयोगितावादी सुविधाओं के साथ 'एक्सक्लूसिव एडिशन' पेश करने की हमें खुशी है, जो कार की अपील को और बढ़ाते हैं." (Volkswagen)
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी