Home / Photo Gallery / auto /world first solar powered electric suv humble one price and launch ssnd

दुनिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार Humble One, सिंगल चार्ज में 800 किमी के पार

Humble One पर पिछले दो सालों से काम चल रहा है. कंपनी का कहना है कि इसका प्रोडक्शन 2024 में शुरू होगा और 2025 में डिलिवरी शुरू होगी.

01

Humble One: कारों की दुनिया में एक धमाकेदार एंट्री हुई है. कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Humble Motors ने सोलर पावर से चलने वाली कार लॉन्च की है. इसे सोलर पावर से चलने वाली पहली कार बताया जा रहा है. इस एसयूवी के रूफ यानी कि छत पर सोलर पैनल लगाया है.

02

Humble One पर पिछले दो सालों से काम चल रहा है. कंपनी का कहना है कि इसका प्रोडक्शन 2024 में शुरू होगा और 2025 में डिलिवरी शुरू होगी. इस कार को इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में बड़ा अविष्कार माना जा रहा है.

03

Humble Motors का दावा है कि Humble One इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 805 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. केवल सोलर मोड में यह कार लगभग 96 किलोमीटर तक चल सकती है.

04

Humble One कार की बैटरी को सूरज की रोशनी तथा बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है. इसे पावर सॉकेट, स्टैंडर्ड EV चार्जिंग प्वाइंट और EV फास्ट चार्ज से भी चार्ज किया जा सकता है.

05

Humble One कार की बैटरी को सूरज की रोशनी तथा बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है. इसे पावर सॉकेट, स्टैंडर्ड EV चार्जिंग प्वाइंट और EV फास्ट चार्ज से भी चार्ज किया जा सकता है.

06

हंबल वन कार पांच सीटर एसयूवी है. कार की छत पर फोटोवोल्टेइक सेल से बना 82.35 स्क्वेयर फीट का सोलर पैनल है. Humble One कार की मोटर 1020hp जनरेट करती है. ईंधन की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण की समस्या के दौर में यह कार उम्मीद की नई किरण लेकर आई है.

07

दुनिया की पहली सूरज की रोशनी से चलने वाली कार की कीमत की बात करें तो Humble One की कीमत 1,09,000 डॉलर यानी लगभग 80 लाख रुपये रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 300 डॉलर यानी लगभग 22,000 रुपये में बुक करा सकते हैं.

  • 07

    दुनिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार Humble One, सिंगल चार्ज में 800 किमी के पार

    Humble One: कारों की दुनिया में एक धमाकेदार एंट्री हुई है. कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी Humble Motors ने सोलर पावर से चलने वाली कार लॉन्च की है. इसे सोलर पावर से चलने वाली पहली कार बताया जा रहा है. इस एसयूवी के रूफ यानी कि छत पर सोलर पैनल लगाया है.

    MORE
    GALLERIES