ये है दुनिया की पहली उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार, मिनटों में तय होगा हजारों किलोमीटर का सफर

दुनिया की पहली उड़ने वाली थ्री-व्हीलर स्पोर्ट्स कार को आखिरकार टेस्टिंग के लिए उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है. इस फ्लाइंग कार का नाम स्विचब्लेड है. इसे अमेरिका की कंपनी सैमसन स्काई ने तैयार किया है. कंपनी इस पर 14 साल से काम कर रही थी. आइये जानते हैं इस फ्लाइंग कार की खासियत.

First Published: