एयरपोर्ट पर ले जाने के बाद इसके पंखों और पूंछ को खोला जा सकता है. इसे खुलने में महज तीन मिनट का वक्त लगता है. इन पंखों और पूंछ की मदद से ये आसमान में आसानी से उड़ सकती है. पिछले महीने स्विचब्लेड को अमेरिकी सरकार के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन मंजूरी मिली है. इसके 113-लीटर ईंधन टैंक को फिर से भरने की आवश्यकता होने से पहले यह 450 मील (724 किमी) की दूरी तय करने में सक्षम है. (फोटो साभार: samsonsky)
स्विचब्लेड अब कई परीक्षणों से गुजारा जाएगा. इस परीक्षण में इसे जमीन पर एक टैक्सी की तरह चलाकर देखा जाएगा और आसमान में उड़ा कर भी देखा जाएगा. इसकी टेक ऑफ स्पीड 88 मील प्रति घंटे होने का अनुमान है. यह 13,000 फीट (4 किमी) की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. लैंड होने पर यह जल्दी से ड्राइविंग मोड में बदल सकता है. (फोटो साभार: samsonsky)
कंपनी के मुताबिक, 52 देशों और अमेरिका के सभी 50 राज्यों के 2,100 लोगों ने पहले से ही इस कार को खरीदने के लिए बुक कर दिया है. टेस्टिंग के बाद ही इसकी बिक्री की मंजूरी मिलेगी. कंपनी ने बताया कि शुरुआती खरीदारों में नासा के इंजीनियर, एयरलाइन पायलट और कई उद्योगपति शामिल हैं. (फोटो साभार: samsonsky)
स्विचब्लेड को सड़क पर ले जाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और इसे उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की आवश्यकता होगी, जो सार्वजनिक या निजी किसी भी तरह के एयरपोर्ट से उड़ाया जा सकेगा. प्रत्येक स्विचब्लेड किट की कीमत लगभग 170,000 डॉलर यानी करीब साढ़े 13 करोड़ रुपये होगी. इसमें इंजन, ट्रांसमिशन, एवियोनिक्स, इंटीरियर और सैमसन बिल्डर असिस्ट प्रोग्राम शामिल है. (फोटो साभार: samsonsky)
5 वृक्ष जिनमें बसते हैं देवता, पूजा में हैं बेहद महत्वपूर्ण, होती है सुख, सौभाग्य की प्राप्ति
33 साल बाद, रीना रॉय से तलाक पर मोहसिन खान ने तोड़ी चुप्पी, किए चौंका देने वाले खुलासे
PHOTOS: ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर किया विरोध, लंदन में तिरंगे के अपमान पर जताई नाराजगी
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!