साल 2020 तक खत्म होने के साथ ही कार कंपनियां नये डिस्काउंट और बेनिफिट का ऐलान कर रही हैं. Honda ने भी अपने कारों पर ऑफर्स व डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. जापान की यह कंपनी अपने BS6 कारों पर कई तरह के ऑफर का ऐलान कर चुकी है. हाल में जारी हुए मॉडल्स पर भी ग्राहकों को फायदा मिल रहा है. आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में...
होंडा अमेज स्पेशल एडिशन: 15,000 रुपये तक का छूट मिलेगा. पेट्रोल और डीज़ल. (SMT और SCVT स्पेशल एडिशन) पुरानी कार के एक्सचेंज पर यह दर 7,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट होगा. वहीं, पुरान कार एक्सचेंज करने पर यह कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये तक का है.
होंडा अमेज के एक्सक्लुसिव एडिशन पर 27,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है. यह ऑफर पेट्रोल एंड डीजल एडिशन पर मिलेगी. दोनों वैरिएंट पर 12,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का ऑफर है.
पांचवें चरण के होंडा सिटी पर 30,000 रुपये तक का ऑफर मिलेगा. जबकि, एक्सचेंज बोनस पर भी 30,000 रुपये तका ऑफर है.
होंडा अमेज के अन्य मॉडल्स पर 37,000 रुपये का ऑफर है. चौथे और पांचवें साल के लिए वारंटी बढ़ाने का ऑफर है, जिसकी कीमत 12,000 रुपये है. इस गाड़ी पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
Honda Jazz के पेट्रोल वैरिएंट पर 40,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है. इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
होंडा WR-V पर 40,000 रुपये का लाभ मिलेगा. इस मॉडल के सभी एडिशन पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
खबर पक्की है! 5 दिन चलेंगी रस्में, 25 तारीख को है वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी
फिल्म 'Master' ने BOX OFFICE पर मचाया धमाल, यहां देखें पहले दिन की कमाई
Birthday : तब मायावती के तेवर देखकर कांशीराम को लगा वो हैं 'राइट च्वाइस'
हरिद्वार कुंभ में पहुंचेंगे नागा साधु, क्यों इतनी रहस्यमयी है इन बाबाओं की दुनिया