Home / Photo Gallery / auto /year ender 2022 electric cars that dominated this year

Year Ender 2022: E-Cars का दिखा साल भर जलवा, Tata से Merc तक ये रहीं खास कारें

नई दिल्‍ली. साल 2022 खत्म होने को है. इस साल ऑटोमोबाइल मार्केट ने पिछले सालों के मुकाबले ग्रोथ भी दर्ज की. इस साल ऑटोमोबाइल मार्केट में जो खास बात रही जिसने कुछ चौंकाया जरूर लेकिन एक बात साफ हो गई कि इंडियन कार बायर फ्यूचरिस्टिक है और नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करना उनके लिए न केवल आसान है बल्की वे नई तकनीक चाहते भी हैं. इस साल के सफर में कुछ खास इलेक्ट्रिक कारों ने अपना जलवा दिखाया. ऐसे में आइये देखें कौन सी खास इलेक्ट्रिक कारें रहीं इस साल लोगों की पसंदीदा.

01

टाटा ने इस साल टियागो को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक करों के बाजार को हिला दिया. टाटा ने टियागो को 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया. वहीं इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. (फोटो साभार टाटा मोटर्स)

02

टाटा टियागो के साथ ही टिगोर ईवी भी खासी चर्चा में रही. इस ई कार की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि ये कार एक फुल चार्ज पर करीब 315 किमी. की रेंज तय करती है. (फोटो साभार टाटा)

03

टाटा की तीसरी कार जिसने सेल्स के भी रिकॉर्ड तोड़े वो रही नेक्सॉन ईवी. टियागो के बाद जिस कार को लेकर सबसे ज्यादा मार्केट गर्म दिखा वो टाटा नेक्सॉन ही थी. इस कार की रेंज और टाटा के भरोसे ने इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाया. (फोटो साभार टाटा)

04

चीनी कंपनी बीवाईडी की कार एट्टो 3 भी इंडियन मार्केट में इसी साल लॉन्च हुई. कार की कीमत 33.99 लाख रुपये है. ये एक प्रीमियम सेग्मेंट एसयूवी है. कार में 60.48 kWh की बैटरी है जो इसे 521 किमी. की रेंज देती है. (फोटो साभार बीवाईडी)

05

इंडियन स्टार्टअप कंपनी PMV Electric ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की. ईएएसई की कीमत करीब 4.79 लाख रुपये है. कार कई फीचर्स से लोडेड है. जानकारी के अनुसार एक चार्ज पर ये कार करीब 150 किमी. की दूरी तय कर सकती है. (फोटो साभार PMV)

06

किआ की ये कार एक लग्जरी सेगमेंट में आती है. कार की खासियत इसकी रेंज है. ये सिंगल चार्ज पर 708 किमी. की दूरी तय कर सकती है. कार की कीमत करीब 59.95 लाख रुपये है. जल्द ही ये कार सड़कों पर भी देखने को मिलेगी. (साभार ओवरड्राइव)

07

लग्जरी ई कार सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. कार की कीमत करीब 1.55 करोड़ रुपये है. कार में 107.8 kWh की बैटरी है जो इसे 800 किमी. से भी ज्यादा की रेंज देती है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

  • 07

    Year Ender 2022: E-Cars का दिखा साल भर जलवा, Tata से Merc तक ये रहीं खास कारें

    टाटा ने इस साल टियागो को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक करों के बाजार को हिला दिया. टाटा ने टियागो को 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया. वहीं इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. (फोटो साभार टाटा मोटर्स)

    MORE
    GALLERIES