कहते है जब माँ की सच्ची श्रद्धा दिल में हो तो किसी प्रकार के विघ्न के सामना करने की शक्ति खुद बखुद इनसान के अंदर आ जाती है. ऐसा ही नजारा फारबिसगंज अनुमंडल के सुरसर दुर्गा मंदिर में देखने को मिल रहा है. माँ दुर्गा का एक भक्त जमीन के भीतर खुद को रख माँ की आराधना में लीन है. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर की दूरी पर नेपाल बोर्डर से सटा सुरसर गाँव, जहाँ माँ दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भपेन्द्र शास्त्री नाम का यह भक्त नवरात्र में माँ दुर्गा की आराधना के लिए कड़ी तपस्या कर रहा है.
भपेन्द्र ने बताया कि मै भारत देश के सुख-समृद्धि के लिए यह तपस्या कर रहा हूँ, सभी लोगों का कल्याण हो , माँ भगवती सबके जीवन को सुखमयी बनाये यही मेरी कामना है. इस दौरान होने वाले कष्ट को मां दुर्गा की अराधना से दूर करता है.
मंदिर के पुजारी ने भी बताया कि यह मंदिर करीब 60 वर्ष पुराना है नेपाल के भक्त भी यहाँ पहुँचते है. नेपाल बोर्डर से सटे होने के कारण नेपाल के भक्तों का भी यहाँ आना शुरू हो गया है. नेपाल से आये हुए मनोज कुमार झा ने नेपाली भाषा में बताया कि पहली बार मैंने ऐसा साधक देखा है.
साथ ही मंदिर कमिटी के नेहरु पासवान ने बताया कि इस मंदिर में माँ दुर्गा की कृपा है. हजारों लोग हर वर्ष नेपाल से यहाँ माँ के दर्शन करने आते है इस बार भपेन्द्र की कठिन साधना को देखने के लिए भी लोग दूर दूर से यहाँ आ रहे है..
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी