Home / Photo Gallery / bihar /art exhibition is being organized at the national theater festival in begusarai

Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा

एसोसिएशन के संयोजक डॉ. कुन्दन कुमार ने बताया कि महोत्सव में 5 राज्यों के लगभग 200 कलाकारों का जमघट लग रहा है. कला प्रदर्शनी के तहत सेमिनार कार्यशाला और चित्र प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. (रिपोर्ट- नीरज कुमार)

01

बेगूसराय. बेगूसराय में आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के तहत चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. वहीं बेगूसराय में पहली राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी भी लगाएगी जाएगी. इसमें देश के 5 राज्यों के 200 कलाकार भाग लेंगे. बेगूसराय में इस महोत्सव में पहली बार कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

02

स्थानीय कला निर्देशक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि लोक संस्कृति और लोक परंपरा से जुड़े कलाकारों को बढ़ावा देने और उसको जिंदा रखने और उसके संरक्षण को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है.

03

आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशनके संयोजक डॉ. कुन्दन कुमार ने बताया कि 29 मार्च को कला मंच नौबतपुर द्वारा राजीव रंजन प्रसाद के निर्देशन में चंडी का वशीकरण और आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशनबरौनी द्वारा गणेश गौरव के निर्देशन में वो लौट के घर ना आए की प्रस्तुति दी गई.

04

30 मार्च को आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशनबरौनी के द्वारा गणेश गौरव के निर्देशन में यथार्थ और दर्पण एंव रंग समिति मध्य प्रदेश द्वारा दुर्गेश सोनी के निर्देशन में सल्तनत नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी.

05

इसके अलावा 31 मार्च को पथ जमशेदपुर झारखंड की प्रस्तुति मोहम्मद निजाम के निर्देशन में रिफंड और बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी बीहट द्वारा सिकंदर कुमार और ऋषिकेश कुमार के निर्देशन में मैं और मेरा बचपन नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी.

06

एसोसिएशन के संयोजक डॉ. कुन्दन कुमार ने बताया कि महोत्सव में 5 राज्यों के लगभग 200 कलाकारों का जमघट लग रहा है. कला प्रदर्शनी के तहत सेमिनार कार्यशाला और चित्र प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है.

07

पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. संयोजक ने बताया कि महोत्सव में खास कर राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी को टीम के वरिष्ठ रूपेश कुमार, कलाकार मनीष कुमार, अंकित कुमार, रवि वर्मा, राधे कुमार, जितेंद्र शर्मा, अंकित राज, आनंद कुमार, बलिराम, राजू कुमार दिन रात मेहनत से लगे हुए हुए हैं. वहीं नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि यह बीहट सहित आस-पास के क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव है.

  • 07

    Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा

    बेगूसराय. बेगूसराय में आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के तहत चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. वहीं बेगूसराय में पहली राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी भी लगाएगी जाएगी. इसमें देश के 5 राज्यों के 200 कलाकार भाग लेंगे. बेगूसराय में इस महोत्सव में पहली बार कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

    MORE
    GALLERIES