बेगूसराय. बिहार की बेगूसराय पुलिस के लिए सोमबार का दिन कामयाबी भरा रहा. पुलिस ने 28 अगस्त को दिनदहाड़े तेघड़ा थाना क्षेत्र के बाजार में हुए ज्वेलरी दुकान लूटकांड सहित पांच मामलों का उद्भभेद करते हुए हथियार के साथ एक महिला समेत 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही साथ पुलिस ने लूटे गए आभूषण भी बरामद किए हैं.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली निवासी राम गति उर्फ लड़हा पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 8 मामले दर्ज हैं तो बिंद टोली निवासी राजा कुमार पर पांच मामले दर्ज हैं. बिंद टोली के ही नामचीन अपराधी दुलार कुमार पर भी तीन मामले दर्ज हैं तो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रचियाही निवासी मिंटू कुमार पर भी अलग-अलग थानों में 2 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से शातिरों को पकड़ा है.
इस घटना में संलिप्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलाव निवासी चंदन कुमार, तेघरा थाना क्षेत्र के मुसहरी निवासी गुलशन कुमार ,बरौनी थाना क्षेत्र के चकिया निवासी सोनू कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के मंजेश कुमार ,मटिहानी थाना क्षेत्र के विक्की कुमार एवं सिमरिया बिंद टोली के कुख्यात अपराधी रामपति उर्फ लड़हा की पत्नी निशा कुमारी सहित लखीसराय जिले के मेदनी चौकी निवासी विशेश्वर कुमार को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों ने सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है
PHOTOS: नालागढ़ में आग से राख हुईं झुग्गियां, मजदूर झुलसे, 25 पशु जले
भोजपुरी की फैशनिस्टा हैं Nirahua की एक्ट्रेस Neelam Giri, दिखने में गॉर्जियस और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को देती हैं टक्कर
रेलवे ट्रैक पर समय गुजारने को मजबूर 500 परिवार, तस्वीरों में देखें असम में बाढ़ का रौद्र रूप
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी