बिहार के भागलपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां बचपन से मनीष के रूप में रहने वाला युवक 22 साल बाद ऑपरेशन से मनीषा बन गई. अब इस युवती को मनीषा के रूप में असली पहचान मिल गई है. वहीं, मनीष को मनीषा बनते ही उसके परिवार वालों में खुशी का माहौल है. मनीषा को देखने के लिए लोग दू-दूर से आ रहे हैं. खास बात यह है कि अब वह मां भी बन सकती है.
जानकारी के मुताबिक, मामला भागलपुर के सिकन्दरपुर मोहल्ला का है. मनीषा इसी मोहल्ले के एक छोटे से घर में रहती है. दरअसल, मनीषा का जन्म से ही जननांग आपस में सटा हुआ था. अशिक्षा के कारण मां-बाप ने डॉक्टर से दिखाने के बजाय मनीषा को किन्नर मान लिया था, लेकिन मनीष से मनीषा बनी यह युवती ने समाज में अपने को स्थापित करने की कोशिश की.
मनीषा ने किन्नर मान कर पांचवीं क्लास तक पढ़ाई भी की. इसके बाद किशोरावस्था में ही वह एक कपड़े की दुकान में काम करने लगी. लेकिन अब एक ऑपरेशन के बाद वह मनीष से पूरी तरह से युवती बन गई है. साथ ही अब वह मां भी बन सकती है, जिससे न केवल मनीषा बल्कि उसका परिवार भी खुश है.
मनीषा जब कपड़े की दुकान में काम कर रही थी तब उसे लड़कियों में होने वाले मासिक धर्म से गुजरना पड़ा. फिर उसका शरीर लड़की की बॉडी में परिवर्तित होना शुरू हो गया. इन सभी बातों की जानकारी उसने अपनी मां को दी. मां ने दुकान के मालकीन को जब यह जानकारी दी तो महिला रोग विशेषज्ञ डा.सरस्वती पांडेय से मनीषा को दिखाया गया.
चिकित्सक ने शारीरिक जांच के बाद पाया कि इसके शरीर की बनावट लड़की वाली है, जिसके बाद जांच और इलाज के क्रम में एक ऑपरेशन कर मनीष को पूरी तरह युवती बना दिया गया. अब वह मां भी बन सकती है. इतना ही नहीं डॉक्टर सरस्वती पांडेय ने ऑपरेशन और इलाज के लिए कोई पैसा भी नहीं लिया. रिपोर्ट- आशीष
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा