बिहार की धरती से हमेशा नए नए टैलेंट उभरते रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसा एक बार फिर हुआ है. दरअसल भागलपुर (Bhagalpur Stunt Man Akash) के सबौर के जमसी निवासी राज किशोर सिंह के बेटे आकाश ने अपने हैरतअंगेज कला से देश भर के लोगों को चौंका दिया है. कलर्स चैनल पर हुनरबाज नामक शो (Hunarbazz Talent Show) में आकाश ने एरियल आर्ट और फ्लाइंग पोल पर अपना जौहर दिखाकर प्रोग्राम के जज मिथुन दा, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा समेत सभी दर्शकों की सांसे रोक दी. 10 मिनट की अपनी कला में हर किसी को दंग कर दिया. आज आकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर सांस रोक कर लोग देख रहे हैं. (रिपोर्ट- राहुलदेव कुमार)
आकाश ने अपने शो जो प्रदर्शन किया वह करण जौहर की मूवी ये दिल है मुश्किल के टाइटल ट्रैक पर एक पोल एक्ट किया. उसके इस अद्भूत परफॉर्मेंस देख कर करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा सेलेक्शन बजर बजाते हुए खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे. इसे देखकर आकाश काफी भावुक हो गए और उसके खुशी के आंसू बहने लगे. इसके बाद फिर परिणीति उसे गले लगाकर उनकी तारीफ की.
इस मौके पर आकाश ने कहा कि उसने लाइफ में पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया है. साथ ही उनसे अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि वह पेड़ के नीचे रहता था, क्योंकि जब वह मुंबई आया तो उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी. वह पेड़ पर ही अपने स्टंट की प्रैक्टिस किया करता था. यह सब सुनकर सभी की आंखें नम हो गई. इस पर मिथुन ने अपने जीवन की स्ट्रगल की कहानी भी सुनाई.
आकाश का प्रोग्राम देखने के लिए जब पूरा परिवार टीवी के सामने बैठा था और आकाश का परफॉर्मेंस देख रहे थे तो मां पुष्पा देवी और पिता राजकिशोर सिंह उर्फ पप्पू की आंखें खुशी से भर गयीं. पिता ने बताया कि जज मिथुन चक्रवती, करण जौहर और परिणिता चोपड़ा ने आकाश का हौंसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि बचपन से आकाश चोरी-छिपे डांस करता था. परिवार के लोग चाहते थे कि पढ़ लिखकर वह नौकरी करे लेकिन आज परिवार, समाज और देश का नाम रोशन किया है.
आकाश ने भागलपुर से मायानगरी मुंबई का सफर काफी पीड़ादायक है. आकाश का बचपन एक रूम के खपरैल के घर में बीता. अभी भी आकाश की मां मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती है. जब News18 की टीम उसके घर पहुंची तो आकाश की मां अपने बेटे की तरक्की पर खुशी से रो पड़ी. मां पुष्पा देवी ने बताया कि बहुत कष्ट से उसे पाला. धरती पर लिखना सिखाया था. अब हमें अच्छा लग रहा है वह इतना आगे बढ़ा
GT vs RR: आईपीएल इतिहास में 7वीं बार 700 का आंकड़ा पार, जोस बटलर बने सुपरमैन
पीएम मोदी ने जो बाइडन, फुमियो किशिदा और एंथनी अल्बनीज को गिफ्ट में दी ये चीजें
3,000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है 8GB RAM वाला Realme फोन, मिलेगा प्रीमियम लुक
PHOTOS: करण जौहर के 50वें बर्थडे का आधी रात से शुरू हुआ जश्न, सितारों से सजी महफिल