रविवार को होने वाले रामनवमी पर्व को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. रामनवमी को लेकर बिहार में भी खास तैयारियां चल रही है. इस कड़ी में भागलपुर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है. शहर के लाला लाजपत राय शाखा मैदान में पांच लाख दीपकों के बीच भगवान श्रीराम का भव्य स्वरूप बनकर तैयार हो गया है. इसे देखने के लिए कई केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री के साथ जाने माने हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. (रिपोर्ट- राहुल देव कुमार)
दीपक को सजाने के लिए बिहार-बंगाल के कलाकार भागलपुर पहुंच कर इसे फाइनल टच दे रहे हैं. 7800 स्क्वायर फीट में पांच लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे. मोजाइक आर्ट द्वारा अभी तक 5400 स्क्वायर फीट में दीपक जलाने का गिनीज वल्र्ड रिकार्ड है. इस रिकार्ड को तोडऩे की योजना बनाई गई है. गिनीज वल्र्ड रिकार्ड की गणना करने के लिए तमिलनाडु से अधिकारी भी बिहार के भागलपुर पहुंचे हैं.
भागलपुर में हो रहे इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल होंगे. इनके अलावा अन्य कई मंत्रियों को इस समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. विभिन्न संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है. इसकी तैयारी के लिए लगातार यहां योजनाएं बनाई जा रही है. भाजपा कार्यकर्ता भी इस समारोह में लगाए गए हैं.
जावेद जाफरी की बेटी अलाविया हैं बेहद खूबसूरत, वायरल हो रहीं स्टार किड की PHOTOS
Buddha Purnima: पीएम मोदी ने किए भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन, देखें नेपाल से लेकर कुशीनगर तक की फोटो
सोनल चौहान की बर्थडे पार्टी में अर्सलान गोनी के साथ पहुंचीं सुजैन खान- देखें PHOTOS
गर्मी से राहत के लिए ड्राइवर ने ऑटो के ऊपर शुरू की फार्मिंग, सवारी के साथ फल- सब्जी का भी आनंद