पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने इन दलों के गठबंधन को फिर महामिलावटी बताते हुए कहा कि ये सभी नेता डरे हुए इसलिए लोगों में भी डर फैला रहे हैं. पीएम ने बिहार के भागलपुर में कहा कि कभी आरक्षण खत्म करने का डर तो कभी चुनाव खत्म करने का डर, ये विपक्षी डर उनकी हताशा का परिचायक है. आने वाले समय में ये टुकड़े-टुकड़े गैंग बिखर जाएंगे.
भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गरजे. दोनों नेताओं ने भागलपुर के अलावा बांका और मुंगेर से चुनाव लड़ रहे एनडीए के जदयू प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की.
अंगिका भाषा से सम्बोधन शुरू करते हुए पीएम ने अंग क्षेत्र के मतदाताओं के नब्ज को टटोला और निशाने पर विपक्षियों को लिया. प्रधानमंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धियों और योजना की जानकारी दी.
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की गरीबी को लेकर रचित चार पंक्ति को पढते हुए छोटे और सीमांत किसानों को साठ वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन देने सहित भागलपुर के लिए सिटी डिस्ट्रीब्युशन के माध्यम से हरेक घरों में गैस वितरण की घोषणा की.
स्थानीय मुद्दे सहित बुनकरों के उत्थान के लिए भी प्रधानमंत्री ने मंच से घोषणा की वहीं व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापारी आयोग के गठन, छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना, जीएसटी के व्यापारियों के लिए दस लाख तक दुर्घटना बीमा का लाभ देने की घोषणा की.
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विपक्षियों पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की ओर से बिहार के सड़क और पुल-पुलिया निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने राजद का बिना नाम लिये कहा कि अब हरेक घर में बिजली आ गयी है इसलिए बिहार में लालटेन की आवश्यकता समाप्त हो गई है.
मंच पर केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, अश्विनी चौबे, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार के मंत्री रामनारायण मंडल, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित भागलपुर और बांका के एनडीए के विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे.
गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, वंदे मातरम् के नारों गुंजायमान हुआ माहौल
मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए पूर्व कप्तान सहित यूएई के 2 खिलाड़ी, आईसीसी ने किया निलंबित
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान