दरभंगा. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचने वाली ज्योति से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर ज्योति की किस्मत 1 साल से भी कम समय में कितनी बदल गई है, इसका अंदाजा उनके गांव जाने से पता लगता है. जिस ज्योति का परिवार लॉकडाउन से पहले तक महज एक कमरे में रहता था, वह आज तीन मंजिली इमारत का मालिक है.
ज्योति के पिता मोहन पासवान खुद बताते हैं कि जब उनकी बेटी सिर्फ ज्योति थी और साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर नहीं थी, तब उनका परिवार पूरी तरह से अभाव में जिंदगी जीता था. एक छोटे से कमरे में 9 लोगों का परिवार बमुश्किल गुजर-बसर कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन ने पूरे परिवार के हालात भी बदल दिए. (ज्योति की साइकिल)
मोहन पासवान जो ज्योति के पिता हैं को खुद उनकी बेटी साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा ले आई थी इसके बाद जैसे ही ज्योति की चर्चा और शुरू हुई मानो मोहन पासवान की जिंदगी रातोंरात बदल गई अब दरभंगा में जिस गांव में मोहन रहते हैं वहां उनका 3 मंजिला मकान है साथ ही उस मकान में सभी तरह की सुविधाएं भी हैं. (ज्योति का पुराना मकान)
ज्योति खुद बोलती हैं कि अब मेरे मकान में चापाकल से लेकर किचन और अन्य सभी सुविधाएं में मौजूद है. ज्योति के कारण ही पिता और पूरे गांव का नाम आगे आया ऐसे में मोहन पासवान ने घर के गेट पर भी अपनी बेटी यानी ज्योति कुमारी का भी नाम अंकित कराया है (मां के साथ ज्योति)
मोहन पासवान कहते हैं कि मैं अपनी बेटी की हिम्मत और हौसले को सलाम करता हूं जो मुझे से बीमार पिता को लेकर गुरुग्राम से साइकिल चलाकर दरभंगा पहुंची और आज पूरे समाज के लिए नजीर बनी है. (ज्योति के पिता मोहन पासवान)
मोहन पासवान ने कहा कि जिस वक्त में दिल्ली में दुर्घटना का शिकार होकर बीमार हुआ था उस वक्त मेरी पत्नी जमाई और बेटी तीनों मुझे देखने गए थे लेकिन ज्योति ने वहीं रहकर मेरी सेवा का फैसला लिया था लेकिन दुर्भाग्यवश इसके बाद लॉकडाउन लग गया लेकिन इस लॉकडाउन ने पूरी दुनिया ही बदल दी (ज्योति का तीन मंजिला मकान)
ज्योति और ज्योति के पिता मोहन पासवान ने प्रधनमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें और ज्योति को खुद दरभंगा के DM ने बुलवाया है. प्रधनमंत्री आज यानी कि 25 जनवरी को ज्योति और उसके पिता से वर्चुअल संवाद करेंगे. (घर के गेट पर लगा ज्योति का नाम)
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें
PHOTOS : रामपथ रामायण एक्सप्रेस ट्रेन अपने सफर पर रवाना, इन तीर्थस्थलों की कराएगी सैर
Vijay Hazare Trophy 2021: क्रुणाल पंड्या ने ठोका दूसरा शतक, छठे नंबर पर उतरकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारत बंद का दिख रहा मिलाजुला असर, सड़कें दिखी खाली, देखें PICS