इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की यहां जल संकट व्याप्त था. गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इसी को लेकर हर घर तक गंगाजल की आपूर्ति शुरू कराई जा रही है. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के समीप निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाऊस नये साल की शुरुआत में कंप्लीट हो जाएगा. (News18Hindi)
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के समीप निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाऊस नये साल की शुरुआत में कंप्लीट हो जाएगा. स्टेट गेस्ट हाऊस के निर्माण के बाद पर्यटकों को यहां रहने की और बेहतर सुविधा मिलेगी. बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आएंगे. इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी. इसके निर्माण से बोधगया में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. (News18hindi)
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाबोधि मंदिर में सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है. श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थायें की गई हैं. अब गया में भी सुविधाओं की वृद्धि हुई है. हथीदह से पाइपलाइन के जरिए नवादा, राजगीर गया और बोधगया तक गंगाजल आ रहा है. अगले वर्ष नवादा में भी गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. (News18Hindi)
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवादा में अभी इस योजना के शुभारंभ में थोड़ा वक्त लगेगा. राजगीर से जो गंगाजल गया पहुंचेगा उसका तीन जगहों पर ट्रीटमेंट किया जायेगा. राजगीर से गंगाजल गया और बोधगया के सभी घरों में सप्लाई किया जाएगा. यह काम यहां के लिए बहुत जरूरी था. गर्मी के दिनों में यहां पर पानी का काफी संकट पैदा हो जाता था. पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान रहते थे. उसी समय मेरे मन में ख्याल आया कि सबसे अच्छा होगा कि यहां पर हम लोग गंगाजल की आपूर्ति करा दें.
Redmi Note 11T 5G की कीमतों में कटौती, मिलेगा 500 रुपये का कैशबैक भी, स्टॉक खत्म होने पहले कर लें खरीदारी
Rajasthan Weather: उदयपुर में ओलों की चादर, जालोर में 10 घंटे बारिश, तापमान गिरा तो छूटी कंपकंपी
ग्राहकों की मौज! ब्रांडेड 4K Smart TV पर छप्पड़ फाड़ ऑफर, डील सुनते ही टूट पड़े लोग
गेंदा-चमेली के फूल, जगमग लाइट... अथिया-केएल राहुल की शाही शादी के लिए दुल्हन सा सजा था सुनील शेट्टी का 'खंडाला हाउस'