इस घटना में समय रहते पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मानपुर पटवा टोली के हजारों महिला-पुरूष सड़क पर उतर आए हैं. वे पुलिस पर केस को डायवर्ट करने और परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं.
पटवा टोली की हजारों महिलाओं ने सोमवार को अपना लूम बंद रखा और अपने बच्चों के साथ बुनियादगंज थाना का घेराव किया और पटवाटोली से गया चौक तक कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगायी.
हजारों लोगों को सड़क पर उतरने से पुलिस दबाव में आई. पुलिस ने सोमवार की शाम में ही मृतक के माता-पिता एवं अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की. मंगलवार को एसएसपी राजीव मिश्रा ने अभी तक की जांच के आधार पर इस हत्या में परिवार के शामिल होने की बात कहते हुए मृतक के माता-पिता, एक युवक और दो पिता के सहयोगी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वजीरगंज कैंप के DSP अभिजीत कुमार सिंह ने परिजनों को टॉर्चर किया और जबरन उनसे ऑनर किलिंग की बात स्वीकार करवाई है. इसके विरोध में पटवा टोली के सभी लूम अनिश्चितकालीन बंदी पर चले गए हैं.
आपको बता दें कि गया का पटवा टोली टेक्सटाइल कारोबार के लिए बहुत बड़ा सेंटर है. यहां एक दिन की बंदी से हजारों करोड़ का नुकसान होता है. बीते सोमवार से लगातार इस मु्द्दे को लेकर लोग अपना लूम बंद रख रहे हैं.
घटना के बाद परिजनों से मिलने पहुंची भाकपा माले की टीम ने पुलिस पर अपनी कमियों छिपाने और मनमाने ढंग से केस को डायवर्ट करने का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की है.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा