प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को बिहार के गया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले उन्होंने जमुई में एक रैली को संबोधित किया.
पीएम ने कहा कि देश में पहले आए दिन बम धमाके होते रहते थे. कभी अहमदाबाद में, तो कभी हैदराबाद में. 2014 तक देश के अनेक शहरों में आए दिन बम धमाके होते थे, निर्दोष लोगों को मारा जाता था. लोग सहमे रहते थे. ऐसा क्या हुआ कि मई 2014 के बाद सभी आतंकवादी संगठन पस्त पड़ गए. लेकिन मोदी के आते ही ऐसी विध्वंसक ताकतें कहां चली गईं.
पीएम ने कहा कि कुर्सी तंत्र के लिए मिलावटी लोग आतंकवादियों को छोड़ देते थे. अब कांग्रेस समेत महामिलावटी नेता हिंदू आतंकवाद का फर्जी खेल खेल रहे हैं. विरोधियों को हमारी चौकीदारी से दिक्कत हुई तो महामिलावटी लोग चौकीदार को तरह-तरह की गाली दे रहे हैं. लेकिन पूरी दुनिया चौकीदार के कामों को सराह रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी नेताओं को यह बताना चाहिए कि उन्हें सेना के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर. महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महामिलावटी नेता आज चौकीदार से परेशान हैं. उन्हें गाली दे रहे हैं.
पीएम ने कहा कि उमर अब्दुल्ला के इस बयान से पूरा देश स्तब्ध है कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. इस पर पूरा विपक्ष चुप्पी साधे है और आरजेडी-कांग्रेस सहित कोई विरोध नहीं कर रहा है.
पीएम मोदी बिहार की नीतीश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि हर घर बिजली पहुंचाना कोई मजाक बात नहीं है. बिहार में बहार लाने की कोशिश एनडीए सरकार कर रही है.
बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन के सुनवाई के लिए हमारी सरकार ने पूरा प्रयास किया है. इन सबके लिए ईमानदार प्रयास अगर हम एनडीए के साथ कर पाए हैं, तो इसके पीछे आप सभी का साथ है.
पीएम ने कहा कि आपने हमें पांच साल सेवा करने का मौका दिया. इसके लिए आप सभी को धन्यवाद. बाकी जो काम बचा है. उसे यहीं चौकीदार पूरा करेगा.
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर