बिहार: निगाहों की बाजीगरी से ही अद्भुत कलाकृति तैयार कर लेता है यह कलाकार

ना हाथों का कमाल, ना ही रंगों की जरूरत,  सिर्फ निगाहों की बाजीगरी और निकल आती है एक नायाब कलाकृति. गया के जावेद युसूफ ड्रिफ्ट वुड आर्ट के माहिर हैं. उन्होंने अब तक 600 से ज्यादा आकृतियों का कलेक्शन किया है. 

First Published: