बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर लिखी किताब में सीएम नीतीश कुमार के लिए तथाकथित अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया है. अशोभनीय शब्दों पर जदयू नेता आरसीपी सिंह ने ऐतराज जताया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि कुछ लोगों की आदत और सोच बहुत पुरानी है. वे लोग अपनों के लिए भी इसी तरह की ही भाषा का प्रयोग करते हैं. वहीं, नवादा में राबड़ी देवी द्वारा राजबल्लभ यादव को निर्दोष कहे जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि महिला होकर उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर लिखी गई किताब में सीएम नीतीश कुमार के ऊपर अशोभनीय शब्द के प्रयोग के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किताब की चर्चा हो रही है. अभी वह कितान बाजार में नहीं आई है. आरसीपी सिंह के अनुसार न ही उन्होंने किताब देखी है और न ही उसे पढ़ी है. ऐसे में जो समाचार आया है उसी से उन्हें कुछ जानकारियां मिली है.
उन्होंने कहा कि लोगों को अपमानित करना और अच्छे शब्दों का प्रयोग नहीं करना राजद की पुरानी सोच व आदत है. वे अपने सहयोगी पार्टियों के लिए भी अच्छे शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं, क्योंकि यही उनके संस्कार में हैं.
आरसीपी सिंह ने कहा कि कुछ इसी तरह के लोग राजनीति में तरह- तरह के अफवाह फैलाने के लिए मास्टर हैं. वे इसी के लिए राजनीति करते हैं.
वहीं, नवादा में राबड़ी देवी द्वारा दुष्कर्मी राजबल्लभ यादव को निर्दोष कहने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की जो बात करते हैं, वह बहुत ही निंदनीय है. वे कहते हैं उन्हें फंसाया गया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि किसने फसाया है. क्या उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. कोई कैसे उन्हें फंसा सकता है. राबड़ी देवी राजबल्लभ यादव को फसाने की बात कह रही हैं, जबकि वो खुद एक महिला हैं. उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.
दरअसल, जदयू के महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह आज गया पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिले के मानपुर प्रखंड में एक चुनावी बैठक को संबोधित किया. इस बैठक में गया शहरी और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल हुए. इस मौके पर आरसीपी सिंह को लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 11 अप्रैल को गया में लोकसभा का मतदान होना है. उसी को लेकर आज हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं. मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलकर एनडीए के उम्मीदवार विजय मांझी को वोट दें. इसके लिए ही हम लोगों की चुनावी सभा हो रही है