आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स से दिल्ली एम्स पहुंच गए हैं. रांची से राजधानी एक्सप्रेस लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाया गया है. रास्ते में गया स्टेशन पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई थी. बोगी से बाहर निकलकर लालू प्रसाद ने समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
राजधानी एक्सप्रेस से लालू प्रसाद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली ले जाया गया.राजधानी एक्सप्रेस रात में 11 बजकर 20 मिनट में गया जंक्शन के एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर पहुंची,हालांकि लालू प्रसाद के गया आने की सूचना राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई कार्यकर्ताओ को मिल चुकी थी.
वही हाल ही में हम पार्टी राजद में विलय हुई थी इसलिए हम पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी गया जंक्शन पहुचे थे, जैसे ही ट्रेन रुकी तो लालू यादव खुद गेट के पास पहुचे ओर सभी को हाथ जोड़कर अभिवादन किया.इस बीच कार्यकर्ताओ के द्वारा लालू यादव के प्रति नारे लगाए गए जिससे गया जंक्शन गुंजायमान हो गया .
आपको बता दे कि लालू यादव जेल में बंद है जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने लगी जहां रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है. यात्रा के दौरान लालू की सुरक्षा में यूपी आरपीएफ, रांची आरपीएफ ओर तीसरा रांची पुलिस के जवान तैनात थे.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की अनुमति जेल प्रशासन ने झारखंड सरकार के गृह विभाग से मांगी थी.रिम्स के रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की अनुमति दे दी थी. इस बीच लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में थोड़ी सुधार हुई है.
मंगलवार को रिम्स में एक बार फिर मेडिकल बोर्ड ने आरजेडी सुप्रीमो की गहन जांच की और दोबारा लालू प्रसाद को इलाज के लिए एम्स या किसी बड़े मेडिकल संस्थान भेजने की अनुशंसा की थी.
मंगलवार की जांच में लालू प्रसाद का क्रियटनिन लेबल बढकर 1.8 हो गया. वहीं रैंडम ब्लड शुगर 320 तक पहुंच गया. बीते 17 मार्च से आरजेडी सुप्रीमो रांची के रिम्स में भर्ती हैं. उन्हें कई तरह की बीमारी है.रिम्स के निदेशक ने लालू प्रसाद की किडनी की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की है. निदेशक ने कहा कि लालू प्रसाद के चेहरे पर सूजन अभी भी बरकरार है.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics