बिहार में अक्सर हम सरकारी अधिकारियों के मनमानी की खबरें पढ़ते या देखते आए हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी से मिलवाते हैं जिनके काम की चर्चा के साथ ही उनकी सादगी की चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि ये कोई आम अधिकारी नहीं हैं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. बिहार के सबसे पॉवरफुल अफसर की फुटपाथ पर लगे ठेले से कचोड़ी-जलेबी खाने और चाय पीने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. (फोटो- आनंद अमृतराज)
सड़क किनारे ठेले पर बिकने वाली कचौड़ी-जलेबी खाकर फुटपाथ पर बैठ गए और ठेले से ही चाय लेकर पीते दिख रहे ये अधिकारी नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्दार्थ हैं. बिहार के प्रशासनिक महकमे में बेहद काबिल अफसर पहचान है. कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद इनकी सादगी की खूब चर्चा हो रही है.
इन तस्वीरों में कभी वो ठेले के किनारे बैठ कर खोमचे में बना कुछ खा रहे हैं, तो कभी रिक्शे वाले के साथ बैठ कर सड़क के किनारे बात कर रहे हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्दार्थ गया में विभागीय काम के सिलसिले में गए हुए थे. इसी बीच अचानक से सुबह-सुबह बिना कोई ताम झाम के शहर भ्रमण पर निकल पड़े और इसी दौरान उनकी कई तस्वीर वायरल हो गईं.
एक तस्वीर में वो सड़क के किनारे लगे ठेले पर बने कचौड़ी जलेबी खाते दिखे. खाने के बाद जब वो एक मग से ही खुद से पानी पीने लगे.
एक तस्वीर में वो एक चाय के दुकान के बाहर सड़क पर बने फुटपाथ पर बैठ गए और चाय पीने लगे. जबकि, उन्हीं के अगल-बगल में सफाई कर्मचारी सफाई करते दिख रहे हैं, जिनका वो जायजा लेते दिखे.
कई और दिलचस्प तस्वीरें दिखीं जिनमें एक में वो एक रिक्शे पर बैठकर रिक्शेवाले से बातचीत करते दिख रहे हैं. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मानो वो उससे कुछ जानना चाहते हों.
रिक्शेवाले से बातचीत करने के बाद वो सड़क पर अकेले ही घूमने निकल पड़े और शहर का जायजा लेते दिखे. एक तस्वीर में वो खुद कचरेवाली गाड़ी के नजदीक जाकर चालक से बात करते दिखे.
ये सब करने के बाद वो गया शहर के एक मंदिर में पहुंच भगवान के दर्शन करते भी दिखे. ये सब तस्वीरें चर्चा का विषय बन गई हैं. इनकी सरलता और सहजता की खूब चर्चा हो रही है.
इसके पहले भी पटना में एस सिद्दार्थ रिक्शे से अपने कार्यालय से घर जाते दिखे थे, वहीं सड़क के किनारे सब्जी लेते भी दिखे थे.
कौन हैं एस सिद्दार्थ? नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ बिहार कैडर के 1991 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट और वित्त विभाग की जिम्मेदारी इनपर है.
एस सिद्धार्थ को एक बेहद तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है. एस सिद्धार्थ के पहनावे को लेकर भी खूब चर्चा होती है. ये सालों भर सफेद शर्ट और काले पैंट में ही नजर आते हैं
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!