PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची

गोपालगंज. भगवान श्रीराम की शिला यात्रा गोपालगंज से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. गोपालगंज में श्रीराम भक्तों ने शिला की भव्य स्वागत किया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शालिग्राम शिला के दर्शन व पूजन करते हुए पुष्प अर्पण किए. नेपाल के गंडकी नदी से निकाली गई शालिग्राम शिला (पत्थर) से अयोध्या के मंदिर में भगवान श्रीराम के रामलला स्वरूप और माता जानकी की प्रतिमा बनेगी. (फोटो- गोविंद कुमार)

First Published: