यूं तो बिहार का चुनाव हमेशा से खास रहा है, लेकिन जिक्र जब पीएम नरेंद्र मोदी की होती है तो यह और भी खास बन जाता है. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार लोगों को उम्मीदवार के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भी दिख रहे हैं. पीएम मोदी के हमशकल नंदन मोदी भी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं.
नंदन देखने में हुबहू पीएम मोदी के शक्ल के दिखते हैं. अभिनन्दन पाठक उर्फ़ नंदन मोदी ने गोपालगंज के हथुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. नंदन पाठक ने बताया की उन्होंने वंचित समाज पार्टी से हथुआ विधानसभा सीट से नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि वह चुनाव जीतकर पटना जाएंगे और मुख्यमंत्री बनने का प्रयास करेंगे.
Nia Sharma Photos: इंटरनेट पर छाया निया शर्मा का नया लुक, ब्लैक ड्रेस में ढा रहीं कयामत
कब हुई थी प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत जहां से शुरू हो सका पृथ्वी पर जीवन
Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्वीर, अब ऐसा दिखता है शहर
Prachi Singh Pics: सामंथा के 'Oo Antava' लुक से भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने मचाया हल्फा! फ्लॉन्ट किया ऐब्स