गोपालगंज. गोपालगंज से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़का जेल से चार घंटे के लिए छूटकर पेरोल पर आया और थावे दुर्गा मंदिर में अपनी मंगेतर से शादी की. इसके बाद फिर से वह जेल पहुंच गया. ( फोटो- गोविंद कुमार)
गोपालगंज के चनावे जेल से चार घंटे की पैरोल पर पहुंचे दूल्हे ने थावे दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरे विधि- विधान से लड़की की मांग में दूल्हे ने सिंदूर डाली. कोर्ट ने बालिग प्रेमिका से शादी करने के लिए 4 घंटे की पेरोल दी थी.
थावे दुर्गा मंदिर में हुई इस अनोखी शादी में लड़का और लड़की पक्ष के अलावा पुलिसकर्मी भी शामिल हुए. शादी के बाद थावे वाली के दरबार में पति-पत्नी के रूप में दोनों प्रेमी युगल ने दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद लिए.
इस शादी में सुरक्षा के लिहाज से थावे दुर्गा मंदिर में शादी के दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. दुर्गा मंदिर में हुई इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल पश्चिम चंपारण के बगहा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव निवासी राहुल कुमार हाजीपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. लखनऊ में एक सत्संग में परिवार के साथ राहुल गया हुआ था, जहां पर यूपी के कप्तानगंज की 21 वर्षीय काजल प्रजापति से उसकी मुलाकात हो गई.
जनवरी माह में मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. सत्संग में हुई मुलाकात प्यार में बदल गया. फिर लड़का और लड़की दोनों ने गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में आकर चोरी छिपे शादी रचा ली. पति-पत्नी के रूप में दोनों रहने लगे थे.
इसी बीच अचानक 5 मार्च को लड़की की तबीयत खराब हो गई और उसे सदर अस्पताल में प्रेमी राहुल कुमार ने भर्ती कराया. जहां पुलिस पहुंच गई और लड़की की शिकायत दर्ज कर राहुल कुमार को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
दोनों के परिवार को इसकी जानकारी हुई. फिर लड़का-लड़की के साथ दोनों का परिवार शादी के लिए राजी हुआ. गोपालगंज के सीजेएम कोर्ट में परिवार की ओर से अर्जी दी गई. कोर्ट ने दोनों को बालिग पाते हुए शादी की इजाजत दे दी. इसके लिए लड़के को दूल्हा बनने के लिए चार घंटे का पेरोल मिला.
लड़का और लड़की के परिजनों का कहना है कि अब जल्द से जल्द अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में शादी का सर्टिफिकेट लगाकर बेटे राहुल कुमार को रिहा कराने की अपील करेंगे, ताकि दोनों दांपत्य जीवन में रह सके. थावे दुर्गा मंदिर में हुए इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है.
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!