Home / Photo Gallery / bihar /PHOTOS: देख लीजिए जमुई की वह जमीन जिसके नीचे दबा है देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार, न खेती, न आबादी!...

PHOTOS: देख लीजिए जमुई की वह जमीन जिसके नीचे दबा है देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार, न खेती, न आबादी!

जमुई. लोकसभा में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जायसवाल के प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने जब खुलासा किया कि देश का स्वर्ण भंडार का प्रतिशत बिहार में है और वह भी जमुई जिले के सोनो में.  तब एक बार फिर जमुई जिले के सोनो प्रखंड का करमटिया चर्चा में आ गया है. सोनो में ही देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मिलने की खुशी में सिर्फ स्थानीय गांव वाले ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग खुशी में झूम रहे हैं. लोगों में उम्मीद जगी है कि अब उस पिछड़े क्षेत्र के अच्छे दिन आने वाले हैं. (फोटो व रिपोर्ट- केसी कुंदन)

01

दरअसल जिस करमटिया गांव में स्वर्ण भंडार मिलने की बात कही गई है. यहां की जमीन बंजर है और आबादी के नाम पर कुछ भी नहीं. यहां न तो मकान मिलेंगे और न ही कोई शख्स.लेकिन, इस बंजर जमीन के अंदर ही देश का सबसे बड़ा सोना भंडार है.  बिहार के जिस गांव में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मिला है वहां के बारे में जानने के लिए सब इच्छुक है.

02

जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर और सोनो प्रखंड से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित करमटिया गांव आज ही नहीं 1982 में भी सुर्खियों में आया था. बताया जा रहा है कि 1982 में इस गांव के बंजर भूमि के नीचे सोना पाए जाने की खबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बनी थी.

03

कहा जाता है कि 1982 में एक चरवाहा ने सबसे पहले करमटिया के पहाड़ी पर सोना का एक छोटा सा टुकड़ा देखा था. बाद में कई लोगों को वहां के मिट्टी में सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिलने लगे. तभी यहां भारतीय भू विज्ञानी ने सर्वेक्षण शुरू किया था और 1982 से 86 तक खुदाई का काम युद्ध स्तर पर हुआ था. तब से ही इस क्षेत्र में खनन को अवैध घोषित कर दिया गया.

04

बाद में 2011 में भी आधुनिक तकनीक से सोना निकासी की उम्मीद में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने यहां डेरा डाला था. लेकिन, खुदाई महंगी होने के कारण सोना निकालने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. 10 साल के बाद एक बार फिर केंद्रीय खनन मंत्री ने जमुई में के सोनो में देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार होने की बात कही है.

05

इस इलाके के लोगों का कहना है कि सोना के कारण ही इस प्रखंड का नाम सोनो पड़ा और करमटिया जहां स्वर्ण भंडार के लिए दो बार खुदाई हो चुकी है, वह चुरहैत पंचायत में पड़ता है. लोगों के अनुसार करमटिया के अलावा घुटवे और घोटारी गांव में भी सोना को लेकर सर्वेक्षण हुआ था.

06

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर स्वर्ण भंडार मिलने की बात कही जा रही है वहां की जमीन चुरहैत गांव वालों लोगों की है. जमुई जिले के जिस करमटिया में स्वर्ण भंडार मिलने की बात कही जा रही है वहां की जमीन बंजर है और इस जगह को कई नाम से जाना जाता है.

07

महेश्वरी गांव के दीपक सिंह ने बताया कि करमटिया को ललमटिया और सोनमटिया भी बोला जाता है, यहां की मिट्टी लाल होने के कारण इसे ललमटिया और सोना निकलने के कारण इस जगह को सोनमटिया के नाम से भी हम लोग बोलते हैं. दीपक सिंह ने बताया कि उनकी उम्र 50 साल से ऊपर है, लेकिन वह बचपन से ही यहां पर सोना की बात सुनते आ रहे हैं.

08

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा जब करमटिया में खुदाई करवायी जा रही था तो वहां गार्ड के रूप में काम करने वाले राधेश्याम सिंह ने बताया कि जब यहां सोना मिलने शुरू हुआ था, तब इस इलाके को सील कर दिया गया था. तब से ही यहां पर लोग खनन का काम नहीं करते हैं.

09

बहरहाल पूरा इलाका आज भी बंजर पड़ा हुआ है. उम्मीद है कि जल्द ही यहां खनन शुरू होगा तब समृद्धि बढ़ेगी. क्योंकि इस बजर लाल जमीन के भीतर देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार होने की पुष्टि जो हो चुकी है.

  • 09

    PHOTOS: देख लीजिए जमुई की वह जमीन जिसके नीचे दबा है देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार, न खेती, न आबादी!

    दरअसल जिस करमटिया गांव में स्वर्ण भंडार मिलने की बात कही गई है. यहां की जमीन बंजर है और आबादी के नाम पर कुछ भी नहीं. यहां न तो मकान मिलेंगे और न ही कोई शख्स.लेकिन, इस बंजर जमीन के अंदर ही देश का सबसे बड़ा सोना भंडार है.  बिहार के जिस गांव में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मिला है वहां के बारे में जानने के लिए सब इच्छुक है.

    MORE
    GALLERIES