बिहार चुनाव (Bihar Chunav 2020)को लेकर आए विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में आरजेडी (RJD) को बढ़त और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता उत्साह में हैं. आज महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी है, ऐसे में पटना में पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तेजस्वी को बधाई देने पहुंच रहे हैं.
तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाया है. इसमें तेजस्वी को कृष्ण अवतार बताते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है.
तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लोगों को मिठाइयां बांटीं. साथ ही गरीबों को खाना भी खिलाया.
सोमवार की सुबह से ही तेजस्वी यादव के घर पर आरजेडी कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक जन्मदिन की बधाई देने पहुंच रहे हैं. बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के अनुमानों का पार्टी और महागठबंधन के पक्ष में दिखने का उत्साह, पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.
तेजस्वी के जन्मदिन पर उनके घर को फूलों और रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. घर में चारों ओर गुलदस्ते ही गुलदस्ते नजर आ रहे हैं. छोटे भाई के जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव ने भी खास अंदाज में तेजस्वी को बधाई दी है.
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos