जहानाबाद. कभी नोएडा और अजमेर में मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों रुपये के पैकेज पर काम करने वाले दो इंजीनियर भाई नीतीश और रूपेश मंगलम इन दिनों अपनी नौकरी छोड़ कर किसानी कर रहे हैं और इलाके के किसानों को भी काला चावल की खेती करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. बिहार के जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के पतियांवा गांव के इन दो इंजीनियर भाइयों ने खेती गृहस्थी को नई नजीर दी है. (रिपोर्ट- रागिब अहसन)
इन दोनों इंजीनियर भाइयों से प्रेरणा लेकर जिले के तकरीबन 100 किसानों ने काला चावल की खेती करनी शुरू कर दी है. आम चावल के मुकाबले महंगी कीमत पर मिलने वाले इस काला चावल की खेती पारंपरिक रूप से उगाए जाने वाले धान की फसल से आसान और सस्ती है.
काला चावल के धान में तो खाद की ज़रूरत है और ना ही ज़्यादा पटवन की आवश्यकता. इस काले चावल की खेती में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे किसानों ने बताया कि दोनों इंजीनियर भाई जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं से ये प्रेरणा मिली.
किसानों ने बताया कि दोनों भाई ना सिर्फ उन्हें बीज मुहैया करा रहे हैं बल्कि उपज को भी उन्होंने सरकारी दाम से दुगुने पर खरीदने का आश्वासन दिया है. काला चावल की खेती करने वाले किसानों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि अब उनकी फसल और मेहनत का सही दाम मिल पायेगा.
दोनों भाइयों ने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ कर खेती की ट्रेनिंग लेने के संबंध में बताया कि स्थानीय स्तर पर किसानों की बुरी हालत है और उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिलती है. दोनों भाइयों ने काफी सर्वे के बाद काला चावल की फसल उत्पादन के लिए सोचा जो ना सिर्फ औषधीय गुणों से भरपूर है बल्कि कई बीमारियों को दूर करने में भी कारगर है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली से ट्रेनिंग लेने के बाद दोनों भाई एक वर्ष पहले अपने गांव आ गए और ना सिर्फ अपने गांव में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी घूमकर लोगों को काला चावल उपजाने की ट्रेनिंग देने लगे. उन्होंने बताया कि उपज के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत मार्केटिंग की होती है परंतु वो दोनों भाई खुद किसानों की उपज को सरकारी रेट के मुकाबले दोगनी रेट पर खरीद कर अपनी कंपनी वेजीटो कार्ट के माध्यम से बाजार में सप्लाई भी करेंगे. विदेशों में काफी प्रचलित काले चावल कि उपज से अब मुमकिन है इस इलाके के किसान की भी स्थिति में कुछ सुधार आए
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics