PHOTOS: बरसात में और निखर जाता है करकटगढ़ जलप्रपात का सौंदर्य, हरी-भरी पहाड़ियों से नहीं हटती हैं नजरें

Karkatgarh Waterfall: कैमूर की पहाड़ी का सौंदर्य बरसात के मौसम में काफी मनोरम हो जाता है. पहाड़ी की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. करकटगढ़ जलप्रपात कैमूर की पहाड़ियों के सौंदर्य को और अलौकिकता प्रदान कर देता है. कलकल बहता पानी और हरी-भरी पहाड़ियों से टकार कर आने वाली मंद-मंद ठंडी हवाएं शैलानियों को अद्भुत एहसास कराता है. (फोटो और टेक्‍स्‍ट: अभिनव कुमार सिंह)

First Published: