पर्यटन के लिहाज से बिहार काफी पीछे है. आमलोगों से पूछा जाए तो वे भी राजगीर और बोधगया के बाद बड़ी मुश्किल से तीसरे स्पॉट का नाम ले पाते हैं. अब सवाल उठता है कि क्या सच में ऐसा है या लोग जानकारी के अभाव में अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में नहीं जानते हैं? इसका जवाब चाहे जो हो पर आज हम आपको बिहार के एक ऐसे पर्यटअन सथल के बारे में तस्वीरों के जरिये बताने जा रहे हैं, जिसकी खूबसूरती जन्नत का एहसास कराती है. (फोटो: अभिनव कुमार सिंह/न्यूज 18 हिन्दी)
कैमूर जिले का करकटगढ़ जलप्रपात सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. बरसात के मौसम में इसका सौंदर्य देखते ही बनता है. कैमूर जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चैनपुर प्रखंड के करकटगढ़ जलप्रपात के विकास का काम दिसंबर 2019 में शुरू हुआ और आज भी चल रहा है. (फोटो: अभिनव कुमार सिंह/न्यूज 18 हिन्दी)
यहां का इको टूरिज्म पार्क हो या फिर करकटगढ़ जलप्रपात का मगरमच्छ संरक्षण केंद्र, सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यही कारण है कि महज दो-तीन वर्षों के अंदर यह जलप्रपात पूर्वांचल, शाहाबाद और मगध के लोंगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. बरसात के मौसम में जलप्रपात की खूबसूरती को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. (फोटो: अभिनव कुमार सिंह/न्यूज 18 हिन्दी)
कैमूर पहाड़ी पर कर्मनाशा नदी के ऊपर स्थित इस जलप्रपात की खूबसूरती बरसात के दिनों मे काफी बढ़ जाती है. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कैमूर हिल्स को बिहार का यूरोप कहा जाता है. कैमूर हिल्स लगभग 483 किलोमीटर लंबी विंध्य पहाड़ियों का पूर्वी भाग है, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बिहार के कैमूर-रोहतास जिलों के आसपास तक फैला हुआ है. (फोटो: अभिनव कुमार सिंह/न्यूज 18 हिन्दी)
कैमूर घाटी की जैव विविधता, तरह तरह के पंछी, दुलर्भ जंगली जानवर, मूल्यवान आयुर्वेदिक औषधियां, दुर्गम किले, प्राकृतिक जलप्रपात आदि पर्यटकों के मन को मोह लेते हैं. पहाड़ियों पर स्थित हिन्दू देवी-देवताओं के पौराणिक और रहस्यमय मंदिर कैमूर हिल्स की लोकप्रियता में चार चांद लगाने का काम करते हैं. (फोटो: अभिनव कुमार सिंह/न्यूज 18 हिन्दी)
बस मैकेनिक का बेटा बना खूंखार गेंदबाज, एक-दो नहीं ले चुका है 5 हैट्रिक, अब संजू सैमसन को बनाएगा चैंपियन
आजकल ज्यादातर फोन में क्यों नहीं मिलता हेडफोन जैक? क्या सिर्फ ब्लूटूथ ईयरबड्स बेचकर पैसा कमाना है वजह?
30 मार्च को लॉन्च होगा रेडमी का ये दमदार फोन, धांसू फीचर्स से है लैस, कीमत होगी बेहद कम
विश्वविद्यालय, जहां एक डिग्री के लिए पार करने पड़ते थे 7 दरवाजे, कभी एक साथ पढ़ते थे 10,000 छात्र