इस घर की सबसे खास बात यह है कि यह घर भूकंप रोधी होने के साथ-साथ क्लाइमेट फ्रेंडली भी है. इस तरीके से निर्मित भवन में खर्च भी 10 गुना कम पड़ता है. दरअसल कैलिफोर्निया से कटिहार लौटे शिक्षाविद रवि बर्मा के द्वारा दलन गांव में इस घर में स्कूल खुलने वाला है. एक तरह से यह स्कूल का बिल्डिंग होगा, जो फिलहाल पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
बता दें, दुनिया के कई देशों से समय-समय पर भूकंप की त्रासदी सामने आने के बाद देश के महानगरों से सुदूर इलाके तक खासकर भूकंप जोन में रहने वाले लोग इस बात पर मंथन करने लगे हैं कि आने वाले दिनों में घर मकान, सरकारी कार्यालय या बच्चों के स्कूल का स्वरूप क्या होना चाहिए ताकि ऐसी स्थिति में जान-माल का नुकसान कम से कम हो. ऐसे में बिहार के कटिहार जिले में एक ऐसा ही नायाब कंस्ट्रक्शन हो रहा है.
रवि वर्मा मूल रूप से कटिहार से जुड़े हुए और इन दिनों वह दलन गांव में अपने यूनिक स्कूल प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं. वह थाईलैंड में रहने वाले अपने एक दोस्त के कंस्ट्रक्शन के तरीके से बेहद प्रभावित होकर कटिहार में अपने स्कूल को 95 प्रतिशत बास और 5 प्रतिशत बालू, सीमेंट और ईंट के इस्तेमाल से पूरा कर रहे हैं.
साइट मैनेजर अमोल कहते हैं कि आज तक उन लोगों ने इस तरीके से मकान नहीं बनाया था, क्योंकि यह बांस से जुड़ा हुआ इलाका है. मगर बांस में कीड़ा न लगे यह बहुत बड़ी चुनौती है. इसलिए पहले बोरिक एसिड और बोरेक्स पानी में मिलाकर पका हुआ बांस विशेष तरीके से डाला जाता है. फिर पूरी तरह से बांस तैयार हो जाने के बाद इस बांस का इस्तेमाल निर्माण में होता है.
इस निर्माण में मैग्नीशियम बोर्ड, ईपीडीएम रबर मेंबर, स्टील की जाली और रॉक वूल इस्तेमाल कर दीवारों को बनाया जाता है. छत निर्माण में भी पूरी तरह बांस का ही इस्तेमाल होता है. बड़ी बात यह है कि इस निर्माण में ईट, सीमेंट और बालू से निर्माण वाले भवन से खर्च आधे से भी कम होता है और सुरक्षा मानकों की दृष्टि से भी यह बेहद सुरक्षित है. इसके अलावा यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा