Home / Photo Gallery / bihar /बिहार चुनाव: मतदान करने की जिद पर अड़े 100 साल के बीमार बुजुर्ग तो लोगों ने कहा- 'जय हो लोकतंत्र'!...

बिहार चुनाव: मतदान करने की जिद पर अड़े 100 साल के बीमार बुजुर्ग तो लोगों ने कहा- 'जय हो लोकतंत्र'!

कटिहार. लोकतंत्र को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला है. पिछले दो चुनावों में मतदान के मामले में मत प्रतिशत को लेकर कटिहार हमेशा से अव्वल रहा है. इस बार भी नजारा कोरोना काल के बावजूद बेहद शानदार रहा. कटिहार से कुछ तस्वीरें ऐसी भी आयीं जिसने लोगों को लोकतंत्र की जय बोलने के लिए मजबूर कर दिया.

01

अपनी आयु के 100 साल पूरा कर चुके बीमार सुखदेव मंडल की जिद के आगे नतमस्तक होते हुए उनके परिजन उन्हें खटिये में सुलाकर सलाइन लगाकर मतदान केंद्र तृक लेकर आये. सुखदेव मंडल को गंभीर रूप से बीमार रहने के बावजूद उनके परिजन मतदान को लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. परिजनों ने बताया कि उन्होंने मतदान करने की ठान रखी थी.

02

दूसरी तस्वीर प्राणपुर विधानसभा से है सुखदेव मण्डल की है जहां 90 वर्षीय ये वृद्ध जुगाड़ गाड़ी के सहारे आजमनगर प्रखंड के आलमपुर बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे. निश्चित तौर पर ऐसी तस्वीर लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं.

03

मतदाताओं को प्रेरित करने वाली तीसरी तस्वीर कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के दानीपुर चुरली घाट की है जहां 1275 मतदाता आज़ादी के बाद भी अब तक पुल नहीं बनने के बावजूद लोकतंत्र में आस्था रखते हुए इसके सम्मान के लिए दो नदी पार कर के मतदान के लिए पहुंचे.

04

कटिहार के चुनाव एक और मामले में इसबार ऐतिहासिक रहा. कोरोना काल के दौरान किस तरह लोगों को सुरक्षा के साथ मतदान करवाया जा सकता है इसे लेकर विश्व के 45 देश वेबकास्टिंग के माध्यम से इसपर जानकारी ली.

05

जिला अधिकारी कंवल तनुज के कहा कि कटिहार के नगर निगम कार्यालय,प्रखंड कार्यालय, सुरतुलसी विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय घासीटोला मनसाही से इसके प्रसारण की व्यवस्था की गई.

  • 05

    बिहार चुनाव: मतदान करने की जिद पर अड़े 100 साल के बीमार बुजुर्ग तो लोगों ने कहा- 'जय हो लोकतंत्र'!

    अपनी आयु के 100 साल पूरा कर चुके बीमार सुखदेव मंडल की जिद के आगे नतमस्तक होते हुए उनके परिजन उन्हें खटिये में सुलाकर सलाइन लगाकर मतदान केंद्र तृक लेकर आये. सुखदेव मंडल को गंभीर रूप से बीमार रहने के बावजूद उनके परिजन मतदान को लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. परिजनों ने बताया कि उन्होंने मतदान करने की ठान रखी थी.

    MORE
    GALLERIES