कटिहार. बिहार में चुनावी मौसम (Bihar Assembly Elections) आते ही एक बार फिर कटिहार के कुर्सेला में हवाई पट्टी (Airport) निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस मांग के पीछे यहां के लोगों का वाजिब तर्क भी है. लोगों का कहना है कि कुर्सेला में पहले एयरपोर्ट था, जो अब उजड़ चुका है, लेकिन यहां के नामी शख्स का हवाई जहाज आज भी इसकी गवाही देता है. फोटोः News 18
कुर्सेला के लोगों के मुताबिक आजादी के पहले बिहार में सिर्फ तीन जगह हवाई पट्टी हुआ करती थी. उस वक्त कटिहार के कुर्सेला में रायबहादुर का खिताब रखने वाले रघुवंश नारायण सिंह की भी निजी हवाई पट्टी और निजी प्लेन हुआ करता था. लेकिन कालांतर में सबकुछ उजड़ गया है अब एयरपोर्ट खेत में तब्दील हो चुका है. फोटोः News 18
रखरखाव के अभाव में रघुवंश सिंह के दो हवाई जहाज कबाड़ में बदल चुके हैं. स्थानीय युवा सिंटू यादव कहते हैं कि लगभग 25 एकड़ में एयरपोर्ट के साथ-साथ दो हवाई जहाज बिचक्राफ्ट बनाजा और अरुणकासिडेन उस समय इस परिवार के पास हुआ करता था. फोटोः News 18
इस हवाई जहाज और एयरपोर्ट के बारे में गांव के बड़े बुजुर्ग बताते आए हैं, मगर चर्चा है कि कुर्सेला स्टेट की विरासत संभालने वालों ने राज्य सरकार के रवैये से परेशान होकर एयरपोर्ट की जगह को खेत बना दिया. स्थानीय लोग कहते हैं कि जिस जगह एयरपोर्ट था, उस जगह का अधिग्रहण कर सरकार वहां चरवाहा विद्यालय खोलना चाहती थी. फोटोः News 18
लोग बताते हैं कि चरवाहा विद्यालय खोलने की चर्चाओं के बाद ही रघुवंश नारायण सिंह के पौत्र प्रकाश और पंकज सिंह ने एयरपोर्ट को जुतवा दिया और खेती करवाने लगे थे. स्थानीय युवा नीतीश कहते हैं कि इस इलाके का इतिहास काफी समृद्ध है. अगर सरकार ध्यान दे तो संग्रहालय बन सकता है. फोटोः News 18
पूर्व सांसद नरेश यादव कहते हैं कि उन्होंने उस परिवार को संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन किन्हीं कारणों से परिवारवाले तैयार नहीं हुए. लेकिन अब अगर कटिहार के साथ-साथ पूर्णिया और भागलपुर से सटे कुर्सेला में हवाई अड्डा बन जाए तो यहां की बड़ी आबादी को लाभ होगा. फोटोः News 18
कैसा है जादू की छड़ी लिये ट्रंप का गोल्डन स्टैचू, जिसके लिए फैन्स हुए क्रेज़ी
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव