PHOTOS: अरे वाह! अब नहीं जाना पड़ेगा कोलकाता, कटिहार में हो रही रंगीन मछलियों की Breeding, Aquarium भी हो रहे तैयार

देश के कई हिस्सों के साथ-साथ बिहार के लोग भी मछली के दर्शन को शुभ मानते हैं. इसलिए कभी नदी, तालाब और पोखर तक रहने वाली मछली अब ऑर्नामेंटेल, आम बोलचाल की भाषा में रंगीन मछली के रूप में लोगों के घर के एक्वेरियम में एक खास जगह बना ली है. खास बात यह कि कोशी और सीमांचल के इलाके में पहली बार रंगीन मछलियों की ब्रीडिंग हो रही है. (फोटो: सुब्रत गुहा)

First Published: