रंगीन मछली के कारोबार तेजी से बिहार में फल-फूल रहा है. इससे पहले खासकर कोसी और सीमांचल का यह पूरा इलाका रंगीन मछली के लिए बंगाल के कोलकाता पर आश्रित था. मगर अब कटिहार वार्ड नंबर -3 छिटाबाड़ी मोहल्ले रहने वाले राजेश ने मत्स्य विभाग के सहयोग से पहली बार रंगीन मछली के ब्रीडिंग फार्म शुरुआत की है. (News18 Hindi)
मत्स्य पालन विभाग समग्र अलंकार मत्स्य प्रजनन योजना के तहत 50% अनुदान में 11:30 लाख का ऋण, उपलब्ध करवाया है. राजेश ने बताया कि फिलहाल कोसी और सीमांचल एकमात्र रंगीन मछली के ब्रीडिंग सेंटर है कटिहार में आगे पूरे बिहार में रंगीन मछली के बिल्डिंग सेंटर और एक्वेरियम निर्माण केंद्र खोलना चाहते हैं. (news18 Hindi)
राजेश की तारीफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके हैं. पहले से ही मत्स्य विभाग से जुड़े राजेश इस विभाग के मास्टर ट्रेनर भी हैं. इसलिए मछली पालन में विशेष रूप से प्रशिक्षित राजेश के फार्म में फिलहाल लगभग 25 वैरायटी के मछली है, जो दो रुपये से शुरू कर तीन सौ रुपये प्रति मछली के दर से उपलब्ध हैं. (News18 Hindi)
मछली की वैरायटी में गप्पी, गोल्ड फिश,मौली, ब्लैक डॉल्फिन मछली के व्यापार करने वाले लोगों के लिए खास आकर्षण है. अब राजेश सिर्फ कटिहार ही नहीं बल्कि कोशी और सीमांचल के एकमात्र ओरनेमेंटल यानी रंगीन मछली का सप्लायर है. साथ ही राजेश के इस व्यापार को और आकर्षक बनाने के लिए एक्वेरियम का काम भी करते हैं. इसलिए उनका बाजार तेजी से बढ़ते जा रहे है. उनके यहां दो सौ रुपया से लेकर दो हज़ार तक एक्वेरियम उपलब्ध है. (News18 Hindi)
मुख्यमंत्री भी समाधान यात्रा के दौरान राजेश की इस पहल के तारीफ कर चुके हैं. आगे राजेश मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से इसी तरह पूरे बिहार के मार्केट में अपने दबदबा बनाने के प्रयास में हैं. राजेश को वर्षों से जानने वाले उनके मित्र मुकेश भी राजेश की सफलता से जुड़ी संघर्ष की कहानी के तारीफ करते हुए अन्य युवाओं को भी राजेश से प्रेरित होने की सुझाव दे रहे हैं. वाकई मत्स्य पालन विभाग समग्र अलंकारी मत्स्य प्रजनन योजना से रंगीन मछली से रोजगार सृजन करने वाले राजेश की ये कहानी बेहद ही प्रेरक है. (News18 Hindi)
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड