मधुबनी- ट्रेन के डब्बे के ऊपर नल जल योजना की टंकी. देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन बिहार में मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड में एक कलाकार के अनोखे प्रयास से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. दरअसल बेनीपट्टी के कटैया पंचायत में शेखर कुमार नामक कलाकार ने नल जल योजना के तहत बनाए गए जल मीनार के निचले हिस्से को ट्रेन का डिजाइन देकर न सिर्फ जल मीनार की खूबसूरती बढ़ा दी है,बल्कि नल जल योजना के तहत पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्य को सकारात्मक वजह से भी चर्चा में ला दिया है.
नल-जल योजना की गिनती बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में की जाती है, योजना का मकसद हर घर के आंगन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, लेकिन इस योजना को जमीन पर उतारने के जो प्रयास किए जा रहे हैं,उसको लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, खासकर नल जल योजना के तहत पंचायत और वार्ड में बनाए जा रहे जल मीनार या पानी की टंकियों की गुणवत्ता को लेकर.
इतने सारे सवाल उठते रहे हैं कि इस महत्वपूर्ण योजना की ज्यादातर चर्चा नकारात्मक वजह से होती रही है,लेकिन बेनीपट्टी में कटैया पंचायत में बने इस अनोखे जल मीनार ने इस योजना को सकारात्मक वजह से चर्चा में ला दिया है.
कलाकार शेखर के मुताबिक - जल मीनार को ट्रेन का डिजाइन देने के पीछे मकसद था कि जिस तरह भारतीय रेल बिना रुके निरंतर तय समय पर यात्रियों को लाने-ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराती है,उसी तरह इस जल मीनार को भी नल जल एक्सप्रेस का रूप देकर मैसेज देने की कोशिश की गई है कि यहां से हर घर में निरंतर तय समय पर शुद्ध पेयजल की सप्लाई होती रहेगी.
स्थानीय निवासी लक्ष्मण साफी की मानें तो उनके वार्ड में सुबह,दोपहर और शाम में निरंतर रूप से शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जा रही है, वहीं अनोखे डिजाइन में बनाए गए जल मीनार से उनके गांव की खूबसूरती भी बढ़ गई है
बेनीपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि - कटैया पंचायत के वार्ड नंबर 4 में नल जल योजना का जिस तरह क्रियान्वयन हुआ है, उससे इस योजना के प्रति लोगों की सोच सकारात्मक हुई है,और प्रखंड प्रशासन के द्वारा हर वार्ड में इस योजना को इसी खूबसूरती के साथ जमीन पर उतारने का हर संभव प्रयास जारी है