बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले राज्य के निवासियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से तोहफा मिलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मधुबनी जिले के झंझारपुर के पास अररिया संग्राम में मिथिला हाट (Mithila Haat) का शिलान्यास किया. फोटोः sanjayjha twitter
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया के जरिए मिथिला हाट (Mithila Haat) के संभावित स्वरूप का एक प्रेजेंटेशन वीडियो शेयर किया है. संजय झा (Sanjay Kumar Jha) ने टि्वटर पर इस वीडियो को शेयर कर जानकारी दी है कि आज मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया और कल से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. फोटोः sanjayjha twitter
मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 57ए के किनारे बनने वाला यह मिथिला हाट, क्षेत्र की कला संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाने की दिशा में उठाया जाने वाला कदम बताया जा रहा है. झंझारपुर के पास बनने वाला मिथिला हाट का निर्माण पूरा होने के बाद यह न सिर्फ स्थानीय स्तर पर एक टूरिस्ट-स्पॉट के रूप में विकसित होगा, बल्कि यहां पर कला और संस्कृति से जुड़ी अन्य गतिविधियां भी होंगी. फोटोः sanjayjha twitter
मंत्री संजय झा ने मिथिला हाट का वीडियो शेयर करते हुए टि्वटर पर लिखा है कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के साथ बनने वाले इस मिथिला हाट का निर्माण कार्य कल से शुरू हो जाएगा. इसके जरिए न सिर्फ स्थानीय कलाकारों को सम्मान मिलेगा, बल्कि मिथिला की कला-संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी हो सकेगा. फोटोः sanjayjha twitter
बड़े से भूभाग पर बनने वाला मिथिला हाट में हर वर्ग के मनोरंजन के संसाधन विकसित किए जाएंगे. मिथिला हाट में प्रवेश करने के साथ ही लोग भव्य सेंट्रल विस्टा से रूबरू होंगे. इसके अलावा यहां शॉप क्लस्टर, फूड कोर्ट, किड्स प्ले जोन, डॉरमेट्री, एम्पिथियेटर, लेक साइड जोन, पार्किंग एरिया आदि भी विकसित किए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को एक ही स्थान पर मिथिला को जानने-समझने का मौका मिल सके. फोटोः sanjayjha twitter
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस