20 किलोमीटर के इस सफर की शुरुआत ही जाम और टूटी सड़क से होती है. 25 करोड़ में 20.5 किमी सड़क का निर्माण किया गया है. करोड़ों खर्च करने के बाद सड़क का नज़ारा माथे पर चिंता की लकीरें लाने वाला है. मुख्य सड़क से लेकर सर्विस लेन तक की हालत खस्ता है. सड़क की बदहाली के कारण सुबह से शाम और रात तक यहां जाम की स्थिति रहती है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सुध नहीं ली है.
इस सड़क पर रोजाना वीवीआईपी से लेकर आम लोग जाम में फंसते हैं, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं. सबकी गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में गोते खाती है, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं. दूसरी ओर, सुरक्षा को लेकर भी हाईवे पर कोई खास बंदोबस्त नहीं किए गए हैं. एनएच 227 L नाम से पहचानी जाने वाली यह सड़क नेशनल हाइवे का दर्जा रखती है. कलुआही से बासोपट्टी होते हुए उमगांव तक जाती है.
बासोपट्टी में नेशनल हाइवे नंबर 227 L पर करीब सौ से अधिक गड्ढे हैं, जिसमें बरसात के समय में पानी भर जाने से मुसाफिरों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. अब तो ये तय कर पाना भी मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. बासोपट्टी में नेशनल हाइवे 227 पर सड़क को खोजना उतना ही मुश्किल है, जितना तलाब में मछली खोजना.
दिशा पाटनी ने पहनी NET की साड़ी तो हैरान रह गए यूजर, मजेदार कमेंट्स की आई बाढ़, देखें PICS
रणबीर कपूर के साथ फिर सामने आईं वाणी कपूर की PHOTOS, दिखी दोनों की गजब की केमिस्ट्री
हूबहू रेखी की तरह दिखती हैं उनकी भांजी प्रिया सेल्वाराज, PICS देख बोलते हैं फैंस- 'मुस्कान भी मिलती है'
PHOTOS: संगीतकार इलैयाराजा, उड़नपरी पीटी उषा समेत 4 राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी