20 किलोमीटर के इस सफर की शुरुआत ही जाम और टूटी सड़क से होती है. 25 करोड़ में 20.5 किमी सड़क का निर्माण किया गया है. करोड़ों खर्च करने के बाद सड़क का नज़ारा माथे पर चिंता की लकीरें लाने वाला है. मुख्य सड़क से लेकर सर्विस लेन तक की हालत खस्ता है. सड़क की बदहाली के कारण सुबह से शाम और रात तक यहां जाम की स्थिति रहती है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सुध नहीं ली है.
इस सड़क पर रोजाना वीवीआईपी से लेकर आम लोग जाम में फंसते हैं, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं. सबकी गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में गोते खाती है, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं. दूसरी ओर, सुरक्षा को लेकर भी हाईवे पर कोई खास बंदोबस्त नहीं किए गए हैं. एनएच 227 L नाम से पहचानी जाने वाली यह सड़क नेशनल हाइवे का दर्जा रखती है. कलुआही से बासोपट्टी होते हुए उमगांव तक जाती है.
बासोपट्टी में नेशनल हाइवे नंबर 227 L पर करीब सौ से अधिक गड्ढे हैं, जिसमें बरसात के समय में पानी भर जाने से मुसाफिरों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. अब तो ये तय कर पाना भी मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. बासोपट्टी में नेशनल हाइवे 227 पर सड़क को खोजना उतना ही मुश्किल है, जितना तलाब में मछली खोजना.
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते
Nayanthara Vignesh Shivan: नयनतारा संग फ्लाइट में रोमांटिक हुए निर्देशक निग्नेश शिवन, यहां निकले साथ में घूमने
चारों ओर गूंज उठा ‘हर-हर महादेव,’ जब यहां धूमधाम से निकली शिव बारात; देखें Photos
Mohit Raina B'day Spl: मोहित रैना से जुड़ी वे खास बातें जो शायद आप न जानते हों