अलौकिकः एक ही जगह गर्म और ठंडे पानी का कुंड, यहीं मां सीता ने दी अग्निपरीक्षा, राम के नाम से भी ताल

Munger Mystery Jal kund: बिहार के मुंगेर का प्राचीन नाम 'मुद्गलपुरी' है. यहां रामायण काल से जुड़े कई स्थल आज भी मौजूद हैं. यहां एक सीताकुंड है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां माता सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी और यहीं बाद में गर्म जलधारा का कुंड बन गया. सीताकुंड रामतीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. इसका उल्लेख आनंद रामायण में मिलता है. मुंगेर गजेटियर में भी इसकी चर्चा माता सीता के अग्नि परीक्षा स्थल के रूप में की गई है. (फोटो- अरुण कुमार शर्मा)

First Published: