मोहम्मद इमरान आलम ने बताया कि वो तीन सालो से धंधा कर रहा है और चार एके 47 का सप्लाई कर चुका है. मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहनेवाला पुरुषोतम उसे हथियार देता है. पुरुषोतम जबलपुर में आर्म्स की फैक्ट्री से हथियार लाता है और मुझे जमालपुर स्टेशन पर देता है जिसके बाद मिर्जापुर बरदह निवासी रिजवान को हथियार देता है.