बिहार स्कूल ऑफ योग (योग आश्रम) पूरे जिले में घरों के आंगन से लेकर छतों तक योग करवाने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि हर वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर यहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार योग विद्यालय ने चौक-चौराहों की जगह आश्रम के प्रांगण से घर के आंगन तक योग का कार्यक्रम आयोजित किया है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस बार मुंगेर विश्वविद्यालय कुल 11 स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है. इन सभी स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को योगाभ्यास कराने के लिए बिहार योग भारती के योगाचार्य आएंगे. लोगों से अपील की गई है कि सुबह 6.00 बजे से डेढ़ घंटे के लिए अपने घर की छत या सामुदायिक केंद्र की छत, बरामदे, आंगन या अन्य खुली जगहों पर आसन और प्राणायाम करें.
मुंगेर जिला प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे मुंगेर आकर योग की शिक्षा लें. योग आश्रम से जुड़े शिव कुमार रुंगटा ने बताया कि आश्रम की तरफ से पादुका दर्शन में एक साथ सैकड़ों विदेशी भी योग दिवस को सेलिब्रेट करेंगे.
मुंगेर के नवनिर्मित विश्वविद्यालय भी पांच जिलों के सात क्लस्टर पर योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसकी जानकारी देते हुए कुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि योग दिवस के मौके पर लोगों को योगाभ्यास कराने के लिए योगाचार्यों की जरूरत होगी. इसके लिए बिहार योग विद्यालय से संपर्क स्थापित किया गया है.
कुलपति ने बताया कि योग का मुख्य कार्यक्रम डेढ़ घंटे का होगा. वहां के योगाचार्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कराएंगे. इस कार्यक्रम में अंगीभूत कॉलेजों के अलवा संबद्ध कॉलेजों को भी शामिल किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तरह मुस्तैद है. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि मुंगेर में योग का एक लंबा इतिहास रहा है इसलिए योग दिवस मुंगेर के लिए हमेशा खास है. इस योग दिवस पर जिले के कई जगहों पर योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. डीएम ने लोगों से मुंगेर आने का भी आग्रह किया है.