इस मकान की बनावट सभी को एक नजर देखने के लिए मजबूर करती है. खास बात यह है कि 5 मंजिल का यह मकान महज 5 फीट चौड़ी जगह में खड़ा कर दिया गया है. पांच मंजिल की इस इमारत के आगे के आधे हिस्से में सीढ़ियों बनी हैं, जबकि दूसरे हिस्से में घर बना हुआ है. मकान का आधा हिस्सा जो करीब 20 फीट लंबाई और 5 फीट चौड़ाई वाला है, उसमें एक कमरे का फ्लैट बनाया गया है जिसमें शौचालय से लेकर किचन तक मौजूद है.
दरअसल, संतोष और अर्चना ने शादी के बाद 6 फीट चौड़ा और 45 फीट लंबा यह भूखंड खरीदा था. लेकिन जमीन की चौड़ाई महज 6 फीट रहने के कारण कई वर्षों तक उन्होंने इसपर कोई निर्माण नहीं करवाया. लोगों ने उन्हें जमीन बेचने की भी सलाह दी, लेकिन शादी की यादगार वाली इस भूखंड पर दोनों ने मकान बनाने की ठानी और खुद मकान का नक्शा लेकर निगम के इंजीनियर के पास गए और नक्शा पास करवाया.
न्यूज़ 18 से बातचीत में मकान में बतौर किरायेदार रह रहे संदीप कुमार झा और मकान में कौशल विकास केन्द्र में टीचर पूजा सिंह ने बताया कि वो लोग इस घर में सुरक्षित हैं और काफी लोग आकर उनसे इस मकान में रहने की फीलिंग के बारे में पूछते हैं. कम जगह में मकान बनाने के कारण मजदूरों का खर्च अधिक लगा लेकिन घर बनकर तैयार होने के बाद लोगों के कौतूहल भरे प्रतिक्रिया से परिवार काफी खुश है.
PHOTOS : खरगोन में फहराएगा देश का सबसे छोटा तिरंगा, बन सकता है एक और रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ICC की तीनों ट्रॉफी दिलाई.. लेकिन नहीं तोड़ पाए 3 रिकॉर्ड
PHOTOS: मोनालिसा ने तिरंगे की प्रोफाइल पिक बनाने के बाद बोल्ड ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, हुईं ट्रोल्स का शिकार
नीतीश कुमार ने फिर पलट दी बिहार की सियासत, जानिये कैसे बढ़ता गया सियासी सफर, देखें 15 तस्वीरें