Home / Photo Gallery / bihar /kinnar ki love story i can not give a child even after the eunuch said this young man fell...

'मैं बच्‍चा नहीं दे सकती', क‍िन्‍नर के ये कहने के बाद भी युवक ने क‍िया प्‍यार और फ‍िर शादी, अब कह रहा है...

muzaffarpur news: ब‍िहार के मुजफ्फरपुर में एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक को पहले क‍िन्‍नर से प्‍यार होता है और वो उसके साथ जीने मरने की कसमें खाता है. हालांक‍ि क‍िन्‍नर उसे समझाता है क‍ि मैं तुम्‍हें बच्‍चा नहीं दे सकती हूं तो न ही तुम्‍हारा वंश आगे बढ़ा सकती हूं. इसके बाद भी युवक उसे अपनाने को तैयार हो जाता है. क‍िन्‍नर को भी लगता है क‍ि ये युवक उसे सच में प्‍यार करता है और फ‍िर दोनों पत‍ि-पत्‍नी की तरह साथ रहने लगते हैं. सब कुछ सही चल रहा होता है लेक‍िन फ‍िर एक द‍िन युवक उस क‍िन्‍नर की पिटाई करने लगता है और उसके बाद उसे अपनाने से ही इनकार कर देता है.

01

बताया जा रहा है क‍ि मुजफ्फरपुर में रहने वाली क‍िन्‍नर नंदनी स्टेज शो में काम करती है और वहां एक युवक को उसी में काम करने वाली किन्नर से प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी रचा ली और अब 6 महीने बीत जाने के बाद लड़के ने उसे अपनाने से मना कर रहा है.

02

मुजफ्फरपुर के बोचहां के रहने वाले सुंदरम नाम के लड़के ने मेडि‍कल कॉलेज के पास की रहने वाली एक किन्नर नंदनी से शादी कर ली. उसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे. 6 के महीने बाद लड़के ने उसे मारपीट कर घर से निकल दिया.

03

अब वह क‍िन्‍नर दर-दर की ठोकर खा रही है. रविवार को उसने SKMCH के इमरजेंसी में इलाज कराने के बाद बोचहां थाना में लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

04

पीड़िता किन्नर नंदनी ने पुलिस को बताया कि वह स्टेज शो में प्रोग्राम करती है.आरोपी भी स्टेज शो में नाल बजाता है. शो करने के दौरान दोनों में जान पहचान हुई. लड़का शादी करने के जिद पर अड़ गया. हां ना के बाद दोनों मंदिर में शादी कर रामपुर जयपाल गांव में लड़के के माता पिता के साथ रहने लगे.

05

एक सप्ताह पहले अचानक उसने बेरहमी से मारपीट कर घर से निकल दिया, अब वह दूसरी लड़की से शादी करना चाह रहा है. मामला सामने आने के बाद जहां इलाके चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं पुलिस भी पेशोपेश में है.

  • 05

    'मैं बच्‍चा नहीं दे सकती', क‍िन्‍नर के ये कहने के बाद भी युवक ने क‍िया प्‍यार और फ‍िर शादी, अब कह रहा है...

    बताया जा रहा है क‍ि मुजफ्फरपुर में रहने वाली क‍िन्‍नर नंदनी स्टेज शो में काम करती है और वहां एक युवक को उसी में काम करने वाली किन्नर से प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी रचा ली और अब 6 महीने बीत जाने के बाद लड़के ने उसे अपनाने से मना कर रहा है.

    MORE
    GALLERIES