PHOTOS: 72 इंच चौड़ी जमीन में बना दिया 5 मंजिल का मकान, सुख-सुविधा का सारा साजो-सामान, चलता है एक ऑफिस

बिहार के मुजफ्फरपुर में सिर्फ 6 फुट चौड़ी भूमि पर 5 मंजिल का घर बना हुआ है. इस अजूबे कारनामे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. किसी भी परिस्थिति में कैसे हौसलों की इमारत बुलंद की जा सकती है इसका उदाहरण बना मुजफ्फरपुर का अजूबा घर बनाए जाने की एक दिलचस्प कहानी भी है. इसमें प्रेम और स्नेह के बंधन को यादगार बनाने की सोच है तो अद्भुत कारीगरी व हुनर का बेजोड़ नमूना भी दिखता है. (फोटो व रिपोर्ट-प्रियांक सौरभ)

First Published: