Home / Photo Gallery / bihar /unique way of liquor smuggling in holi ambulance carrying dead body coffin cover with flow...

इस क्राइम के आगे स‍िनेमा का राइटर भी हो जाएगा फेल, एंबुलेंस, शव वाला ताबूत, लेक‍िन...

bihar foreign liquor smuggling case: क्राइम करने के ल‍िए आरोपी नए-नए हत्‍कंडे अपनाते रहते हैं, पर पुल‍िस आरोप‍ियों से दो कदम आगे रहती है. यह ब‍िहार पुल‍िस ने एक बार फ‍िर साब‍ित कर द‍िया है. यहां होली पर खपाने के ल‍िए शराब की बोतलें जैसे लाई जा रही थी वैसे तो क‍िसी को शव भी न होता पर पुल‍िस ने थोड़ी से मुस्‍तैदी द‍िखाई और शराब की खेप समेत इसको लाने वाले शख्‍स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इस आरोपी ने क्राइम का ऐसा तरीका अख्‍त‍ियार क‍िया ज‍िसे फ‍िल्‍मों के स्क्रिप्ट राइटर भी नहीं सोच सकते.

01

ब‍िहार के नालंदा जिले की राजगीर पुलिस ने एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा क‍िया है. यहां एक आरोपी एंबुलेंस वाहन में शव को ले जाने वाले ताबूत से भारी मात्रा में शराब की व‍िदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं. इसके साथ ही शराब का यह कारोबार करने वाले चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

02

बताया जाता है कि झारखंड के रांची से यह शराब की खेप मुज्जफरपुर जिला भेजी जा रही थी. जहां पुलिस ने राजगीर थाना क्षेत्र में ही इस खेप को पकड़ ल‍िया.

03

पुल‍िस ने बताया क‍ि जहां एंबुलेंस खोलने पर शव होने का बहाना बनाकर उसके ऊपर फूल माला लाद द‍िए गए, ज‍िससे क‍िसी को उनपर शक न हो और पुलिस को चकमा दिया जा सके कि एम्बुलेंस में शव है.

04

थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया की सूचना मिली कि एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब ढुलाई की जा रही थी, जिसके बाद उसकी जांच पड़ताल की गई.

05

पर पुल‍िस ने जब उस ताबूत पर से फूल और सफेद कपड़ा हटाया तो देखकर दंग रह गई. पुलिस ने इस दौरान बैग से 186 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

  • 05

    इस क्राइम के आगे स‍िनेमा का राइटर भी हो जाएगा फेल, एंबुलेंस, शव वाला ताबूत, लेक‍िन...

    ब‍िहार के नालंदा जिले की राजगीर पुलिस ने एक अजीबोगरीब मामले का खुलासा क‍िया है. यहां एक आरोपी एंबुलेंस वाहन में शव को ले जाने वाले ताबूत से भारी मात्रा में शराब की व‍िदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं. इसके साथ ही शराब का यह कारोबार करने वाले चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

    MORE
    GALLERIES