बिहार रेजिमेंटल सेंटर यानी बीआरसी में सीधी भर्ती के जरिये चयनित 180 व 181 बैच के 293 रंगरूटों को आज देश की सेवा के लिए सेना में शामिल कर लिया गया. रंगरूटों कों दानापुर रेजिमेंटल सेंटर के अखौरा ग्राउंड में धर्म और देश सेवा की शपथ दिलाई गई. अब दोनों बैच के इन 293 रंगरूटों को आर्मी में शामिल करने के बाद अब देश की सेवा के लिए देश के बॉर्डर पर भेजा जाएगा.
धर्म ग्रंथ को सामने रखकर पहली बार अखाड़ा ग्राउंड में आर्मी में सीधी बहाली के रंगरूटों को देश सेवा के लिए सेना में शामिल किया गया. इन रंगरूटों ने सिपाही के रूप में शपथ ली है और देश की रक्षा का प्रण लिया है. इन सैनिकों ने यह भी शपथ ली कि उच्च अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करेंगे और देश की सुरक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा में अपना सिर कटाने को भी तैयार रहेंगे.
चीन को डरा रहा है ताइवान का ये घातक फाइटर, 1 मिनट में कर सकता है 511 राउंड फायर
Photos: झांसी के इन डैम की तस्वीरें देख खिल उठेंगे आपके चेहरे, पर्यटकों को भाया मनमोहक नजारा
लोगों को खींचते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन
तस्वीरों में देखें नई Alto K10 के डिजाइन और फीचर्स, सस्ती और फुल पैसा वसूल है ये कार