इससे पहले तेजप्रताप यादव ने सावन के महीने में भगवान शिव का रूप बनाया था और भक्तिभाव में डूबे नजर आए थे.
लालू-राबड़ी के बड़े लाल वाकई कमाल हैं. अगर किसी को सुर्खियों में आना है तो तेजप्रताप से सीखे क्योंकि सुर्खियों में बने रहने का दूसरा नाम शायद तेजप्रताप है. तेज प्रताप अब भगवान शंकर के बाद हीरो के रूप में नजर आए हैं. रूद्रावतार और बांसुरी छोड़ तेजप्रताप ने अब मॉडल का रूप ले लिया है. चेहरे पर काला चश्मा और वालों को ऐसे बनाया है, जैसे कोई मॉडल मॉडलिंग की तैयारी कर रहा हो. आगे पढ़ें पूरी कहानी..
बता दें, इससे पहले तेजप्रताप यादव ने सावन के महीने में भगवान शिव का रूप बनाया था और भक्तिभाव में डूबे नजर आ रहे थे. उन्होंने शिव का रूप बनाकर ही देवघर जाकर भगवान बैधनाथ का जलाभिषेक भी किया था. सावन के पहले सोमवार के मौके पर तेजप्रताप पूरी तरह से शिव की भक्ति में डूबे नजर आए उन्होंने भगवान शिव का वेश धारण कर रुद्राभिषेक भी किया था.
अब तेजप्रताप यादव एक मॉडल के रूप में नजर आए हैं. तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रूप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो बिल्कुल बॉलीवुड के हीरो की तरह दिख रहे हैं. उनकी पोस्ट पर उनके फॉलोवर्स ने मजेदार कॉमेंट्स भी करना शुरू कर दिया है. किसी ने लिखा है कि आप बिल्कुल हीरो लग रहे हैं. मॉडलिंग में जाने का इरादा लग रहा है. तो किसी ने लिखा कि आप बहुत ही स्मार्ट लग रहे हो. तो वहीं किसी ने यह भी लिखा है कि यह सब छोड़ सीएम बनो भाईजान.
बताते चलें कि तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल भी तेजप्रताप पटना में शिव अवतार में नजर आए थे. दरअसल तेज प्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वे कृष्ण का रूप धर लेते हैं तो कभी भगवान शंकर के रूप में देखे जाते हैं.
तेज प्रताप कभी खेत में जाकर खेतिहर की तरह काम करते नजर आते है तो कभी सड़क निर्माण कार्य करते दिखते हैं, तो कभी जलेबी बनाते नजर आते है तो कभी गायें चराते दिखते हैं तो कभी घुड़सवारी करते भी नजर आ जाते हैं.
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक