Home / Photo Gallery / bihar /akanksha dubey death in varanasi today video song relased with pawan singh bhojpuri film i...

हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी के साथ आकांक्षा दुबे की हिट फिल्मों, वायरल रिल्स और बेस्ट मॉडलिंग के सफर का अंत हो गया. ऐसा कहा जाता था कि आकांक्षा जब से भोजपुरी इंडस्ट्री में आयीं तबसे उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक सफलता इनकी झोली में आती रही.

01

आकांक्षा दुबे ने मुझसे शादी करोगी, मेरी जंग मेरा फैसला, साजन जैसी हिट फिल्मों में बतौर अभिनेत्री किरदार निभाया था. इसके अलावा वह अपनी मॉडलिंग को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी. इसके साथ ही आकांक्षा रील्स बनाने के लिए भी जानी जाती थी. उनके रील्स काफी वायरल भी होते थे. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी थी.

02

मूलरूप से आकांक्षा उत्तरप्रदेश के भदोही जनपद के चौरी थाना के परसीपुर की निवासी थी।सुसाइड की खबर के बाद अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने भी शोक व्यक्त किया है और कहा कि काफी अच्छी और कुशल अभिनेत्री थी आकांक्षा,पाखी के साथ कई एल्बम में आकांक्षा काम भी की थी.

03

आकांक्षा दुबे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ वीडियो सॉन्ग 'आरा कभी हरा नहीं' रिलीज होने की जानकारी दी थी. बता दें, इस वीडियो के रिलीज का समय 26 मार्च को ही सुबह 7:45 बजे दिया गया था. इस सॉन्ग से जुड़ी जानकारी पवन सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

04

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थी. आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी डांस के लिए फेमस थीं. आकांक्षा दुबे भोजपुरी की मशहूर फिल्म अभिनेत्री थीं और मॉडलिंग में भी उन्होंने अपने कैरियर को ऊंचाई दी. फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आकांक्षा दुबे वाराणसी आई थी.

05

बीते दिनों, आकांक्षा दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो कुछ निराश सी लग रही हैं. हमेशा मुस्कुराने वाले चेहरे पर मायूसी दिखाई दे रही है. आकांक्षा ने इस फोटो में ब्लैक टीशर्ट पहनी है और वो दुखी नजर आ रही हैं. आकांक्षा ने अपनी इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था- "मुहब्बत तो तुझसे थी लेकिन तेरी मुहब्बत ने जोर से खींच के तमाचा मार ही दिया मुझे."

06

आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की खबर को लेकर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आकांक्षा काफी अच्छी और कुशल अभिनेत्री थी. आकांक्षा ने पाखी के साथ कई एल्बम में काम भी किया था. आकांक्षा दुबे ने 2019 में फिल्म 'मेरी जंग मेरा फैसला' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसमें उनका कैमियो रोल था. यह रोल छोटा जरूर था, पर आकांक्षा इसमें छा गई थीं. इसके बाद आकांक्षा दुबे ने 'मुझसे शादी करोगी' और 'साजन' जैसी फिल्में की थी, जो काफी हिट हुई थी. आकांक्षा दुबे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में थीं.

  • 06

    हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG

    आकांक्षा दुबे ने मुझसे शादी करोगी, मेरी जंग मेरा फैसला, साजन जैसी हिट फिल्मों में बतौर अभिनेत्री किरदार निभाया था. इसके अलावा वह अपनी मॉडलिंग को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी. इसके साथ ही आकांक्षा रील्स बनाने के लिए भी जानी जाती थी. उनके रील्स काफी वायरल भी होते थे. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी थी.

    MORE
    GALLERIES