बिहार विधानसभा चुनाव के अभी तक के आए नतीजों और रुझानों में एनडीए गठबंधन निर्णायक बढ़त बनाए हुए है. शाम साढ़े चार बजे तक वो 124 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है या जीत चुकी है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में महिला मोर्चा ने जीत की खुशियां मनाईं (फोटो: ANI)
बीजेपी दफ्तर में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर, ढोल और शंख बजाकर जीत का जश्न मनाया (फोटो: ANI)
अभी तक आए नतीजों और रुझानों में एनडीए को 124 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसमें बीजेपी 73 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं जनता दल युनाइटेड को गंभीर झटका लगा है और वो मात्र 42 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है (फोटो: ANI)
वहीं पटना स्थित जनता दल युनाइटेड (JDU) के कार्यालय में भी एनडीए को मिलती कामयाबी पर जश्न मनाया गया. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नतीजों में निर्णायक बढ़त मिलने पर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की. हालांकि ऐसा करते हुए वो एनजीटी के बढ़ते वायु प्रदषण के मद्देनजर पटाखे नहीं फोड़ने के निर्देशों को भुला बैठे (फोटो: ANI)
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा