बिहार चुनाव के नतीजों में पुष्पम प्रिया पर भी सभी की निगाहें हैं. वो दो सीटों से मैदान में हैं. लंदन से बिहार लौटीं पुष्पम प्रिया ने लॉकडाउन और अनलॉक की पूरी अवधि में अपनी पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम किया और गांव-कस्बों व शहरों से ऐसे शख्सियतों का चुनाव किया जो उनकी मुहिम को आगे ले जाने में मददगार साबित हो सकें.
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से मैदान में खड़े हैं. इसी क्षेत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी राजद के टिकट पर उनसे लोहा ले रहे हैं. मांझी महादलितों में मुसहर समुदाय से आते हैं. गया के आसपास के इलाक़ों में उनका प्रभाव माना जाता है. राजनीति में आने के बाद से वो फ़तेहपुर, बाराचट्टी, बोधगया, मखदूमपुर और इमामगंज से भी चुनाव लड़े और जीत हासिल की. हालांकि, गया सीट से सांसद के रूप में निर्वाचित होने का उनका सपना अब तक पूरा नहीं हो सका.
मानसून के साथ शहरों में सांपों ने उड़ाए होश, कहीं जूते में तो कहीं बाथरूम से किया रेस्क्यू, देखें फोटो
एकनाथ शिंदे के बच्चों के साथ क्या हुआ था, जिसे याद कर भावुक हो गए महाराष्ट्र के CM
दीपिका पादुकोण से फैंस ने चिल्लाकर कहा- 'We love you', एक्ट्रेस बोलीं- 'अब मैं शादीशुदा हूं'
PICS: पेरिस वेकेशन से लौटते ही मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक से मचाई हलचल, एक्ट्रेस पर टिकी फैंस की निगाहें