पटना. बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मंगलवार की देर रात तक हुई वोटों की गिनती के बाद बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, एलजेपी को 1 जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं. इस चुनाव में कई दिग्गजों को मुंह की खानी पड़ी है जिसमें बिहार के कई मंत्री भी शामिल हैं. न्यूज 18 हिन्दी आपको बता रहा है बिहार के उन मंत्रियों के बारे में जो अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे हैं. (रिपोर्ट- अमरेन्द्र कुमार)
बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. वो बिहार की जहानाबाद सीट से चुनावी मैदान में थे. उनको राजद के प्रत्याशी ने करारी शिकस्त दी है.
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को भी इस बार के चुनाव में निराशा हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर में उन्हें तीन बार के विधायक और महागठबंधन प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी ने हरा दिया है.
बिहार के मंत्री जय कुमार सिंह को भी इस बार के चुनाव में हार मिली है. उन्हें दिनारा सीट से राजद के विजय मंडल और लोजपा के राजेंद्र सिंह ने हराया है. 2014 के दौरान राज्य सरकार में सहकारिता विभाग के मंत्री के रूप में पद संभालने वाले जय कुमार सिंह का मुकाबला इस बार लोजपा के राजेंद्र सिंह और राजद के विजय कुमार मंडल से था.
बिहार के बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा सीट (Rajpur Seat) से विधायक और फिर बिहार सरकार में मंत्री रहे संतोष कुमार निराला को कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने हरा दिया है. उन्होंने करीब 20000 वोटों से निराला को पटखनी दी है.
बिहार के एक और मंत्री जिनको हार का सामना करना पड़ा है वो हैं रामसेवक सिंह. गोपालगंज की हथुआ सीट से राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने रामसेवक सिंह को 30527 मतों ले भारी अंतर से हराया है. राजेश कुमार सिंह को 86731 वोट मिले. जबकि रामसेवक सिंह को महज 56204 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, 5 करोड़ रुपये का मिला बोनस
PHOTOS: गुरुग्राम में चलती क्रेटा गाड़ी बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
IND vs AUS: ऋषभ पंत का कमाल, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS