आखिर रेस्टोरेंट का नाम ऐसा किस कारण रखा गया है? इस बारे में बाढ़ थाना रोड में खुले इस रेस्टोरेंट के मालिक रंजीत कुमार स्वयं बताते है. रंजीत कुमार के अनुसार, घर से ज्यादा रेस्टोरेंट में समय बीतता है. सुबह से देर रात तक रहना पड़ता है जिस कारण अपने रेस्टोरेंट का नाम 'माय सेकंड वाइफ' नाम रख दिया है. एक वाइफ घर में है और दूसरी ये रेस्टोरेंट है. (News18 Hindi)
दूसरी शादीशुदा महिला या पुरुषों को कोई डिस्काउंट भी मिलता है. इस बात पर रंजीत गुप्ता ने बताया कि कस्टमर आते हैं तब पता नहीं चलता कि इनकी दूसरी शादी है या नहीं. लेकिन, जब पता चलता है तो डिस्काउंट जरूर देते हैं. नाम का लाभ यह है कि रेस्टोरेंट का नाम सुनकर लोग एक बार रुकते जरूर हैं. (News18 Hindi)
33 साल बाद, रीना रॉय से तलाक पर मोहसिन खान ने तोड़ी चुप्पी, किए चौंका देने वाले खुलासे
PHOTOS: ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर किया विरोध, लंदन में तिरंगे के अपमान पर जताई नाराजगी
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार